‘गर्ल्स ऑफ इंस्पिरेशन’ एवं “वूमेन ऑफ एसेंस” अवार्ड सेरेमॉनी का आयोजन
Nov 09, 2020
संवाददाता गोपाल द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / 9 नवंबर 2020 को अक्षीश इंटरटेनमेंट के तत्वाधान में एच के होटल एन्ड लान में विभिन्न विधाओं में नाम रोशन करने वाली जिले व जिले से बाहर की विभिन्न प्रतिभावों को विशेष पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम विशेष तौर पर नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया। आज एच के होटल में ‘गर्ल्स ऑफ इंस्पिरेशन’ व “वूमेन ऑफ एसेंस” अवार्ड सेरेमॉनी का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ , शाहजहांपुर, बाराबंकी, अयोध्या, आदि जिलों से आई महिलाओं व बालिकाओं को मोमेंटो, देकर सम्मानित किया गया। शो के आयोजक प्रयुश ह्यूमन ने बताया कि इस तरह का सम्मान समारोह जिले में पहली बार आयोजित हुआ है। शो की मैनेजिंग डायरेक्टर रूबी सिंह , रेनू दत्त, और इवेंट डायरेक्टर अक्षय आनंद , गौरव तथा इवेंट को डायरेक्टर आयुषी आस्थाना, व नवल किशोर, व ओम टंडन अंशू गुप्ता, निधि शुक्ला ने प्रतिभावों को पुरुष्कार प्रदान कर सम्मानित किया। पुरुस्कार प्राप्त करने वालों मे जिले की संगीत के छेत्र में मुकाम हासिल करने वाली आस्था व अनुषा त्रिवेदी व लखनऊ की मिथिका द्विवेदी, एमन जावेद फारूकी। व नृत्य विधा में नाम रोशन करने वाली उर्वी पांडेय, कनिष्का दत्त , अवनी शुक्ला, इशिका श्रीवास्तव, श्रेया बिंदल, काशवी गुप्ता, इप्शिता आरोरा, नरुन शुक्ला, तथा अधिराज सिंह, अर्पित सिंह। तथा फैशन शो में नाम रोशन करने वाली श्रेया श्रीवास्तव,श्रुति अग्निहोत्री, अनन्या त्रिपाठी, स्मृति पटेल, नेहा सिंह,टीना पाठक, साक्षी वर्मा, एवं जागृति मिश्रा , पारुल रस्तोगी, शिवा सिंह, संध्या ,पूजा , सुल्तान, शादिक सैदी, यशराज सिंह तथा सम्राट आदि को सम्मानित किया गया। शो में अभय, सूरज सिंह, अर्पित सिंह आदि ने सहयोग किया।