रिपोर्ट : बी. जी. मिश्र , रीडर टाइम्स
सवायजपुर / हरदोई । उप जिलाधिकारी सवायजपुर सर्वेश गुप्ता ने बुधवार को गेहूं खरीद केंद्र साधन सहकारी समिति पलिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एस डी एम ने उठान में लापरवाही के मामले में तत्काल फोन पर डिप्टी एआरएमओ से वार्ता की। उन्होंने केंद्र प्रभारी प्रभात कटियार को किसानों का ही गेहूं खरीदने के कड़े निर्देश दिए।
उन्होंने कहा की आढतियो या कोटेदार का गेहूं किसी कीमत पर न खरीदा जाए।अन्यथा केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यहां पर जगह कम होने पर नाराजगी जताते हुए गेहूं खरीदने में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार आशीष सिंह भी मौजूद रहे।