कार सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को मारी गोली
Nov 12, 2020
संवाददाता रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ / विकास नगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर बद्री सराफ ज्वैलर्स के मालिक अभिषेक केसरवानी को कार सवार बदमाशों ने लूट में असफल होने पर गोली मार दी. पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद इस बड़ी घटना ने पुलिस कार्यप्रणाली और गश्त पर सवाल खड़ा कर दिए , सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस खाक छानती नजर आई , हालांकि अभिषेक केसरवानी को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है , अभिषेक केसरवानी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है , घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी उत्तरी सहित ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम ट्रामा सेंटर पहुंचे. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. वहीं अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है ,
• 4 बदमाशों ने पहले लूट का किया प्रयास असफल होने पर मारी गोली
पूरा मामला विकास नगर थाना क्षेत्र का है , अभिषेक केसरवानी की विकास नगर में बद्री सर्राफ ज्वेलर्स नाम की दुकान है. वह कल्याणपुर के रहने वाले हैं बुधवार देर रात वह दुकान बंद करके अपने घर की तरफ कार से जा रहे थे कि उन्हें कुछ कार सवार बदमाशों ने रोक लिया कार का शीशा बंद था इसके साथ ही कार में उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी बदमाशों ने पहले लूट की मंशा से शीशा उतरवाने की कोशिश की नाकाम होने पर अज्ञात बदमाशों ने कार के शीशे से तमंचा सटाकर फायर झोंक दिया गोली अभिषेक केसरवानी के कंधे में जा धंसी गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई वही बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए घायल केसरवानी की पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी डीजीपी के संदिग्ध जगहों के साथ सराफा बाजार में गश्त करने के आदेश के कुछ घंटे बाद ही सर्राफा व्यापारी को गोली मारी जाने की सूचना से पुलिस के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में क्षेत्रीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अभिषेक को ट्रामा सेंटर भेजा गया घटना की सूचना मिलने पर ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम एवं मुख्यालय नीलाब्जा चौधरी एवं डीसीपी उत्तरी शालिनी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी ट्रामा सेंटर पहुंच गए पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बदमाशों की तलाश में जुटी है |
• गश्त के नाम पर खानापूर्ति करना पड़ा भारी
कमिशनरेट के उत्तरी क्षेत्र में गश्त के सभी दावे फेल होते नजर आए हैं जब डीजीपी के आदेश के कुछ घंटे बाद ही एक सर्राफा व्यापारी को सरेराह गोली मार दी गई उत्तरी पुलिस द्वारा अधिकारियों को खुश करने के लिए नाम पर फोटो खींचकर भेजना भारी पड़ता नजर आ रहा है |