नए पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने CUG नंबर को उठाने पर जोर दिया

 

रिपोर्ट विनीत सिंह

रीडर टाइम्स न्यूज़

उन्होंने कहा है कि जो भी CUG नंबर है उनको संबंधित अधिकारी जरूर उठाएं क्योंकि जनता को यही नंबर आसानी से मिलते हैं अब इसका बहुत जल्द होगा रियलिटी चेक की आखिरकार कितने अधिकारी CUG नंबर आसानी से उठते हैं और कितने अधिकारी या एसएचओ CUG नंबर नहीं उठाते हैं।