मिशन शक्ति, कक्षा नौ की छात्रा बनी कोतवाली कार्यकारी प्रभारी


रिपोर्ट मोहम्मद वैश

रीडर टाइम्स न्यूज़

सिधौली सीतापुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा चलाए जा रहे महिला शक्ति अभियान के तहत तथा क्षेत्राधिकारी सिधौली के नेतृत्व में आज राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा नौ की छात्रा प्रीति निगम को 1 दिन का सिधौली थाने का कार्यकारी प्रभारी बनाया गया। बताते चलें कि , प्रीति निगम पुत्री संजय निगम निवासी मोहल्ला प्रेम नगर मोहल्ला की निवासी हैं प्रीति निगम ने 1 दिन का कार्यकाल संभालते ही महिला संबंधी जन शिकायतों को सुना, नवनिर्मित महिला हेल्प डेक्स का निरीक्षण किया, थाना कार्यालय के रजिस्टर के रखरखाव को देखा ,कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया तथा माल खाना व हवालात का भी निरीक्षण किया इसके बाद थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग की गई। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रामप्रकाश अपराध निरीक्षक वासुदेव यादव कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार यादव व पुलिस बल सहित सिधौली के पत्रकार बंधु मौजूद रहे।