किशोरी के साथ बलात्कार करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार


संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

शाहाबाद / कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में चाऊमीन लेने जा रही किशोरी को दबोच कर उसके साथ बलात्कार करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बताते चलें नगर के एक मोहल्ला निवासी 14 वर्षीय किशोरी अपने घर से ही स्कूल के पास चाऊमीन लेने के लिए गई थी। उसी समय संजय उर्फ संजू यादव पुत्र पुत्तू लाल, राजेश कुशवाहा पुत्र रामचरण निवासी गण इनायतपुर ने उसे जबरदस्ती पकड़कर अपनी मोटरसाइकिल पर बिठा लिया और घासमंडी ले जाकर वहां एक कमरे में सामूहिक दुराचार किया। इस दौरान दुष्कर्मियों ने किशोरी को जानमाल की धमकी दी और यह भी कहा कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसके पिता को भी जान से मार डालेंगे। बमुश्किल आरोपियों के चंगुल से छूटी किशोरी ने घर जाकर सारी बात अपनी ताई को बताई। उसके बाद परसों कोतवाली शाहाबाद में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट किशोरी की मां ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें आज जेल भेजा गया है।