डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने फैसलों और बयानों को लेकर हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन इस बार योगी आदित्यनाथ अपने एक अलग ही फैसले से लोगों का दिल जीत लिया है और लापरवाह अधिकारियों की मुसीबत बन गए हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री अब जनता का मिजाज और शहर की साफ सफाई समेत सरकारी व्यवस्थाओं का हाल जानने के लिए अचानक ही किसी भी शहर का कार से दौरा कर सकते हैं।
• गाजियाबाद जाते समय कई अफसरों के लापरवाह मिजाज का पता चला
बता दें कि , बीते शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना मुरादाबाद से गाजियाबाद तक कार से सफर कर यह संकेत भी दे दिया है। मुरादाबाद से गाजियाबाद जाते हुए उनको कई जगहों पर गंदगी दिखी और कई शहरों में कार्यरत अफसरों के लापरवाह मिजाज का पता चला। जिसके चलते उन्होंने लखनऊ में साफ-सफाई का कार्य देखने वाले उच्चाधिकारियों को तलब कर सूबे के कई शहरों की साफ-सफाई की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
• मुख्यमंत्री राज्य के किसी भी जिले में कर सकते हैं औचक निरीक्षण