योगीराज में गोवंशो पर हो रहा अत्याचार
Dec 21, 2020
संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कला बहादुर मजरा न्यामूपुर थाना तालगांव जिला सीतापुर के निवासी श्रीनिवास भार्गव उम्र 55 वर्ष पुत्र उमराव लाल जोकि ग्राम कला बहादुर में रहते हैं करीब 2 महीने पहले से श्रीनिवास के घर नाली बन रही थी तो विपक्षी अजमेर अली पुत्र बरकत अली निवासी ग्राम कला बहादुर ने नहीं बनाने दिया था जिसके कारण दोनों पक्षों में मनमुटाव हो गया था। दिनांक 18/12/2020 की रात को पीड़ित अपने घर मैं परिवार के साथ सो रहा था रात करीब 12:30 बजे के घर के बाहर छप्पर के नीचे बंधे गाय और गाय के बछड़े की चीखने चिल्लाने की आवाज आई इस पर पीड़ित और पीड़ित के परिवारी जन जाग गए बाहर आकर देखा तो छप्पर धू-धू कर जल रहा था वहां पर बंद है गाय और बछड़े चिल्ला रहे थे आग और बिजली की रोशनी से देखा तो अजमेर अली उम्र 50 वर्ष इशरत अली उम्र 40 वर्ष व नुसरत अली उर्फ मुन्ना उम्र 35 वर्ष तथा जियाउद्दीन व सिराजुद्दीन पुत्र अजमेर अली व आलम पुत्र मोहम्मद यूनुफ उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कला बहादुर पीड़ित को जातिसूचक गालियां दी जब पीड़ित ने शोर मचाया तो गांव के अन्य लोग व पड़ोसी आ गए इस पर विपक्षी गण भाग गए। पुलिस अग्निशमन बल को सूचना दी गई जिस पर वह मौके पर पहुंचकर आग बुझाई जिसमें पीड़ित की गाय का बछड़ा मौके पर ही मर गया और गाय भी मरणासन्न अवस्था में है। काफी जद्दोजहद के बाद तालगांव पुलिस ने पाया तो लिख ली और गांव में पुलिस का पहरा भी लगा दिया पर 2 दिन बाद भी आरोपी पुलिस के हाथ से बाहर हैं आरोपी अपने घर पर मस्त है तालगांव पुलिस की ढिलाई के चलते अब और कोई अनहोनी ना हो जब मैंने तालगांव एसओ से जानने की कोशिश की तुम का सीयूजी नंबर पूर्व की तरह आज भी नहीं मिला जहां एक तरफ सुबह के पुलिस मुखिया सीयूजी नंबर चेक करने की बात कहते हैं वहीं दूसरी तरफ सीतापुर के तालगांव ने सीयूजी नंबर कभी दुरुस्त नहीं मिलता अब देखना यह है। योगी सरकार में पुलिस इन आरोपियों की गिरफ्तारी कब करती है।