Home सिधौली महाराजा बिजली पासी का जन्मोत्सव सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
महाराजा बिजली पासी का जन्मोत्सव सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
Dec 22, 2020
संवाददाता मोहम्मद वैश
रीडर टाइम्स न्यूज़
सिधौली / सीतापुर महाराजा बिजली पासी का जन्मोत्सव समारोह का सिधौली के डाक बंगला में रामकरन रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामकरन रावत ने पासी समाज की विशेषताओं को बतलाते हुए कहा कि पासी समाज के लोग मेहनती और कर्मठ होते हैं । जो किसी भी कार्य को करने में सक्षम है पासी समाज के लोग अंग्रेजों से लड़े भारत की आजादी में पासी समाज का एक अहम योगदान रहा है । जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता आज पासी समाज धीरे-धीरे जागरूक हो चुका है । हमारे बच्चे सरकार के सभी विभागों में कार्यरत हैं विद्यालयों में पढ़ाई करके कॉलेजों में पढ़ाई करके अच्छे अच्छे अंक प्राप्त करके मां-बाप का नाम रौशन कर रहे हैं ।
कार्यक्रम में मेधावी छात्रों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण किया गया गरीब उन्मूलन के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया नशाबंदी के लिए प्रचार प्रसार और नशाबंदी के लिए समाज में जागरूकता बनाए रखने की अपील की गई परिवार नियोजन के कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला गया । कोरोना महामारी से बचाव करना तथा जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं का उद्बोधन किया गय। क्षेत्र के मेधावी बच्चों में दीपू वीरू सहित 10 मेधावी बच्चों को पुरस्कार पुरस्कार वितरण किया गया । और गरीब महिलाओं पुरुषों को कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में राम कुमार भार्गव, श्रीपाल रावत, नरेश रावत ,अतुल रावत ,राकेश रावत, श्यामा रावत , कृष्ण रावत, किशोरी रावत मंगू लाल रावत ,रविन्द्र, राकेश, गुरुदयाल, सियाराम रावत , गोलू रावत, अतुल रावत आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।