रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
शायद ही कोई ग्रामसभा ऐसी हो जहाँ प्रधान द्वारा सरकारी धन का बंदरबांट न हुआ हो और सबसे ज्यादा हैरानी तब होती है जब शिकायत के बाबजूद भी ब्यूरोक्रेसी भ्रष्टाचार पर कोई कार्यवाही नही करती है।अभी कुछ दिन पूर्व हरियावां ब्लॉक की ग्रामसभा पड़री में प्रधान द्वारा बगैर सड़क बनवाये धन निकालने का मामला प्रकाश में आया था हालांकि पैसे के दम पर ग्राम प्रधान मामले को दबाने में लगे हुए है लेकिन दिन पर दिन प्रधान की मुश्किलें बढ़ती चली जा रही है।कल एक समाजसेवी द्वारा समस्त पंचवर्षीय में कराए गए विकास कार्यो की जांच कराए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री से की है शिकायती पत्र के अनुसार आवास योजना आवंटन,शौचालय आवंटन,मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्यो की,गुल सफाई,अन्य विकास कार्यो में जम कर भ्रष्टाचार किया गया है का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया गया है व शौचालय का जो पैसा निकाला गया है लेकिन बनवाये नही गए है व एक ही घर मे कई कई शौचालय दिए गए है।
अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री को की गई शिकायत पर कोई कार्यवाही होती है या नही या पैसे व राजनीतिक संबंध के दम पर शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान भाजपा के एक युवा नेता का बेहद ही करीबी ब्यक्ति है और भाजपा नेता को जिलापंचायत सदस्य का चुनाव जितवाने में इस प्रधान का बेहद ही योगदान रहा था।अब देखना यह है भाजपा नेता प्रधान के इस कर्ज को उतारने के लिए अधिकारियों पर कार्यवाही न करने का दबाव बनाते है या नही यह काल के गर्त में है।