सवेरा योजना से बुजुर्गो की हमदर्द बन रही , खाकी
Dec 26, 2020Comments Off on सवेरा योजना से बुजुर्गो की हमदर्द बन रही , खाकी
बुजुर्गों की हिफाजत के लिए पुलिस ने सवेरा योजना शुरू की थी। इसके तहत थाना पुलिस, चीता मोबाइल, ईगल मोबाइल, पीआरवी घर-घर जाकर जागरूक कर रही है। इसके तहत कोई बुजुर्ग यूपी 112 नंबर पर काल करके अपना पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण के बाद किसी बुजुर्ग को सुरक्षा संबंधी मदद की जरूरत होती है तो संबंधित थाने की पुलिस या यूपी 112 की पीआरवी मौके पर पहुंचकर सहायता पहुंचाने का कार्य करती है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि जनपद में 17417 बुजुर्ग सवेरा में अपना पंजीकरण करा चुके हैं। कलक्ट्रेट में वरिष्ठ नागरिक सेल का गठन भी किया गया है। योजना का उद्देश्य बुजुर्गों का मेल मिलाप बनाए रखना। उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
Previous Postमलिहाबाद के एटा में हुई बर्बर कार्यवाही से नाराज़ वकीलों ने किया प्रदर्शन
Next Postबलरामपुर जनपद के उतरौला में दर्जनों लोगों ने थामा अपना दल ; एस पार्टी का दामन ,