राजधानी के सरकारी ब्लड बैंकों में खून का संकट
Dec 28, 2020
शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
कोरोना महामारी के बीच सरकारी ब्लड बैंकों में खून का संकट बढ़ गया है। केजीएमयू , पीजीआई समेत अन्य सरकारी ब्लड बैंकों में कई ग्रुप के खून का संकट बना हुआ है। ब्लड बैंक प्रभारियों का कहना है कि ब्लड की मांग अधिक होने के साथ ही कोरोना मरीजों को बिना डोनेशन ही ब्लड दिए जाने से यह संकट गहराता जा रहा है।
केजीएमयू ब्लड बैंक में आमतौर पर 2500 से 3000 यूनिट खून हर वक्त रहता था। कोरोना काल में रक्तदान नहीं होने से अब ब्लड बैंक में करीब एक हजार यूनिट खून ही बचा है। ब्लड बैंक से रोजाना करीब 100 से 150 यूनिट खून मरीजों को दिया जाता है। इसमें 30 प्रतिशत लोग ब्लड के बदले रक्तदान नहीं कर पाते हैं। वहीं, कोविड मरीजों की जान बचाने के लिए बिना रक्तदाता के करीब 20 यूनिट ब्लड दिया जा रहा है। केजीएमयू ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. तूलिका चंद्रा ने बताया कि कोविड मरीजों को बिना रक्तदाता के ब्लड दिया जा रहा है। बदले में ब्लड नहीं मिलना भी कमी का कारण बन रहा है। उधर, पीजीआई ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप का संकट काफी समय से बना हुआ है। कोविड रोगियों को भी ए पॉजिटिव ब्लड नहीं मिल पा रहा है। वहीं कई निगेटिव ब्लड ग्रुप भी नहीं हैं। ऐसे में कोविड मरीज के तीमारदार खून की व्यवस्था के लिए दूसरे संस्थानों के चक्कर लगा रहे हैं।
वहां से भी उन्हें आसानी से खून नहीं मिल पा रहा है। ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप का संकट बना हुआ है। कोविड रोगियों को भी ए पॉजिटिव ब्लड नहीं मिल पा रहा है। वहीं कई निगेटिव ब्लड ग्रुप भी नहीं हैं। ऐसे में कोविड मरीज के तीमारदार खून की व्यवस्था के लिए दूसरे संस्थानों के चक्कर लगा रहे हैं। वहां से भी उन्हें आसानी से खून नहीं मिल पा रहा है। ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप का संकट बना हुआ है। रक्तदान कम होने से यह समस्या खड़ी हुई है। जल्द ही कैंप लगवाकर ए पॉजिटिव ग्रुप का खून एकत्र किया जाएगा।
• लोहिया संस्थान में 150 कोविड मरीजों मुफ्त में दिया खून
कैंसर समेत असाध्य बीमारी या सीजेरियन ऑपरेशन के वक्त कोविड मरीजों को खून की जरूरत होती है। ऐसे में उन्हें बिना डोनेशन खून दिया जाता है। अब तक 150 कोविड मरीजों को बिना रक्तदाता के ब्लड दिया जा चुका है। हालांकि, अभी उनके ब्लड बैंक में किसी भी ग्रुप के ब्लड का संकट नहीं है।
• अब कोविड मरीजों के तीमारदार से रक्तदान कराने की तैयारी
सरकारी ब्लड बैंकों में खून के संकट से उबरने के लिए कोविड पॉजिटिव मरीज के तीमारदार से भी रक्तदान कराने की तैयारी है। कोविड आरटीपीसीआर जांच में निगेटिव होने पर तीमारदारों से रक्तदान कराया जाएगा। केजीएमयू ब्लड बैंक की प्रभारी के मुताबिक, इससे ब्लड बैंक में बढ़ रहे संकट से उबरा जा सकेगा।