रिपोर्ट : राहुल कुमार , रीडर टाइम्स
बाँदा : बाँदा जिले में मानवता को तार तार कर देने वाली खबर सामने आयी है डॉक्टर जिनको धरती का देवता खा जाता है, माशूम की जान लेली. सिर्फ चंद पैसो के के लिए डॉक्टर्स ने एक मासूम का इलाज करने से मना कर दिया जिससे बच्चे की मृत्यु हो गयी जिसके बाद मासूम बच्चे के परिजनों ने बच्चे के शव को ले जाकर डीएम के चौखट पर पहुंचे. जहा डीएम ने 2 सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच शुरू करवा दी है. दरअसल, बाँदा जिले शहर कोतवाली पचेहरि गांव के रहने वाले पुष्पराज सिंह बुखार से पीड़ित 6 वर्षीय भाई को लेकर बाँदा मेडिकल कॉलेज में इलाज करने के लिए अपने भाई को भर्ती कराया. परिजनों का आरोप है कि स्टाप द्वारा इलाज के लिए पैसो की मांग की गयी.
पर वो पैसे देने में असमर्थ रहे जिसके चलते डॉक्टर्स ने इलाज शुरू नहीं किया. जिससे बच्चे की हालत बिगड़ने लगी. बच्चे को जिला अस्पताल ट्रांसफर कर दिया गया. जहां मासूम की मौत हो गयी. जिसके बाद मासून की बॉडी को परिजन जिलाधिकारी के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचे , उनका कहना है की जान डॉक्टर्स के इलाज न करने की वजह से गयी है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरी ने जांच शुरू करवा दी है. जिलाधिकारी ने सीएमओ और एसडीएम के नेतृत्व में दो सदस्यीय कमेटी बनाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.