रिपोर्ट महेश गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
नेपाल के नागरिक भारतीय सामाजिक – आर्थिक विकास का अभिन्न अंग रहे है। यह सहयोग भारत-नेपाल मित्रता की आधारशिला रहा है।
नेपाली नागरिकों को भारत के विभिन्न राज्यों तक पहुॅचने के लिए नेपाल से बसों द्वारा यात्रा करनी पड़ती थी। जिसमें अत्याधिक यात्रा समय लगता था तथा यात्री किराया भी अधिक लगता था। लखनऊ मण्डल प्रशासन द्वारा भारत-नेपाल मैत्रीय संबंधों को बढ़ाने की दिशा में भारत के विभिन्न राज्यों में कार्य कर रहे नेपाली श्रमिकों को उनके गन्तव्य कार्यक्षेत्रों में सड़क परिवहन की तुलना में भारतीय रेल द्वारा तेज,आरामदायक, सुरक्षित और कम खर्चे पर यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक नवीन पहल की है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा नेपालीे श्रमिकों एवं नागरिकों को उनके गन्तव्य तक पहुॅचाने के क्रम दिनांक 08 एवं 10 जनवरी 2021 को गोरखपुर – कोचुवेली सुपरफास्ट त्यौहार विशेष गाड़ी में लगाये गये विशेष कोच (फुल टैरिफ रेट) द्वारा कुल 200 यात्रियों को रवाना किया गया। यात्रा के आरम्भ में एर्नाकुलम जाने हेतु यात्रियों को बढ़नी स्टेशन से गोरखपुर जं0 स्टेशन आगमन पर स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय में विश्राम की सुविधा प्रदान करने के साथ यात्रियों को खानपान आवश्यकताओं को भुगतान के आधार पर विभागीय खानपान इकाई द्वारा प्रदान किया जाता है। मांग के आधार पर भारत के विभिन्न स्टेशनों के लिए विशेष कोच आगे भी बुक किये जायेगें।