मेट्रो एमडी ने लखनऊ वासियों से पतंग ना उड़ाने की अपील की
Jan 15, 2021
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
1- चाइनीस मांझे से मेट्रो के इलेक्ट्रिक वायर्स को पहुंचता है नुकसान
2- मेट्रो को बाधित करना अपराध की श्रेणी में है जिसमें 10 साल तक की हो सकती है सजा
लखनऊ : राजधानी की शान लखनऊ मेट्रो को आए दिन नगर में उड़ती पतंगों से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है l पतंगों के मांझे से मेट्रो का आवागमन अवरुद्ध होता है और साथ ही राजस्व की अनावश्यक रूप से हानि भी होती है l इस संबंध में यूपी मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने एक वीडियो जारी करके लखनऊ वासियों से मेट्रो के समीप खासकर उसके लॉन या समीपवर्ती जगहों या घरों से पतंगों को ना उड़ाने की अपील की है l बेहद शालीन तरीके से उन्होंने राजधानी के लोगों को मकर संक्रांति की बधाई दी और कहा कि आज के इस पावन पर्व के अवसर पर लोग बड़ी संख्या में पतंगे उड़ाते हैं जिससे मेट्रो के 25000 kv के ओवरहेड ट्रेक्शन सिस्टम को नुकसान पहुंचता है l और यह नुकसान पहुंचाता है पतंगों में बंधा चाइनीज मांझा और मेटल वायर जो मेट्रो के इलेक्ट्रिक सिस्टम को क्षतिग्रस्त कर देता है l जिससे मेट्रो का आवागमन अवरुद्ध होता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही इससे राजस्व की भी अनावश्यक रूप से हानि होती है l उन्होंने कहा हमने मेट्रो के आसपास पतंगबाजी रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाए हैं और काफी लोगों का हमें सहयोग भी मिल रहा है लेकिन अभी भी बहुत से लोग मेट्रो की करीब रोजाना पतंग उड़ाते दिखते हैं उनसे हमारा आग्रह है कि वह मेट्रो को अपने शौक से नुकसान ना पहुंचाएं ल गौरतलब यह भी है कि , मेट्रो एक्ट 2002 में मेट्रो की आवागमन में बाधा पहुंचाने में भारी जुर्माना और 10 साल तक की सजा का भी प्रावधान है। इस को ध्यान में रखते हुए हमें अपने शौक पूरे करने चाहिए साथ ही ध्यान रखना चाहिए कि हमारा शौक दूसरों के लिए मुसीबत ना बने l लखनऊ और पतंगों का रिश्ता बेहद पुराना है नवाबों के समय से पतंगबाजी के लिए लखनऊ की मिसाले दी जाती है। लेकिन मेट्रो के लिए लोगों का यह शौक बेहद भारी पड़ रहा है l