सो रहा सीतापुर का नगर पालिका प्रशासन

 

(वरिष्ठ संवाददाता) पवन कुमार अग्रवाल

रीडर टाइम्स न्यूज़

सीतापुर शहर के मोहल्ले.आर्य नगर में एक कुत्ता जो पागल हो गया था उसने गाय, बछड़े, के कान काट डाले,आठ पिल्लो को मार डाला व मोहल्ले के लोगों को दौड़ा दौड़ाकर काटने के लिए हमला किया। इसकी सूचना जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गुरु प्रसाद पांडे को फोन द्वारा सूचना दी गई थी। परंतु इसकी रोक थाम की व्यवस्था नहीं की गई पुलिस प्रशासन से बस अड्डा चौकी से कांस्टेबल संदीप सिंह जी भी आए। गौ सेवा समिति के संकल्प सोनकर व उनके सहयोगीयो द्वारा व मोहल्ले के नव युवको द्वारा इस पागल कुत्ते को किसी तरह से रस्सी से बाधकर शहर से दूर जगल में छुड़वा दिया गया। तब सभी मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली। नगर पालिका परिषद् सीतापुर में इस तरह की घटनाओ का निराकरण करने की व्यवस्था है। उसके बावजूद ईओ नगरपालिका गुरु प्रसाद पांडे सीतापुर शहर में अपनी मनमानी पर उतारू है। इनके ऊपर किसी का जोर नहीं पहले भी कई प्रकार की घटनाओं से उनको अवगत कराया जा चुका है। और साथ ही शहर में साफ-सफाई को लेकर भी वो कुछ खास दिलचस्प नहीं दिखते हैं। उनका अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ भी कुछ अच्छा व्यवहार नहीं है। उनका कुछ समय पहले अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की थी जिसका एक वायरल वीडियो काफी चर्चा में रहा था। प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। ईओ साहब अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं। इस तरह की कार्यशैली से शहरवासियों व मोहल्ले वासियों में ईओ साहब के प्रति खास रोष दिखा।