रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
” रीडर टाइम्स न्यूज़” हरदोई द्वारा किसानों को पानी मुहैया कराने के नाम पर नहर विभाग हरदोई ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है कि खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। दरअसल अभी कुछ दिन पूर्व मदारा दुगवा माइनर की सफाई नहर विभाग द्वारा कराई गई थी।यह माइनर मोहलिया, कंथाथोक,नीर,मदारा होते हुए कई गांव तक जाता है। लेकिन जब रीडर टाइम्स न्यूज़ की टीम ने नहर विभाग द्वारा कराए गए कार्य को परखा गया तो पाया गया कि नहर सफाई के नाम पर लाखो रुपये के सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया व सिर्फ वर्क ऑर्डर पर काम सत्ताधीशो के इशारे पर उनको या उनके चहोतो को दे दिए गए। और सबसे बड़ी बात इस पूरे भ्रष्टाचार में विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता थी। रीडर टाइम्स द्वारा भ्रष्टाचार उजागर करने पर नहर विभाग हरदोई सकते में आ गया और आनन फानन में जेसीबी से कार्य कराया जाने लगा। यह यू कहे कि नहर विभाग अपने द्वारा किये भ्रष्टाचार को जेसीबी द्वारा दबा रहा है।
रीडर टाइम्स न्यूज़ की खबर को संज्ञान में लेकर नहर विभाग हरदोई द्वारा कार्य जरूर कराया जा रहा है लेकिन अब भी कई सवाल खड़े है आखिर इस नहर की सफाई हेतु टेंडर क्यो नही निकाला गया और किस फर्म या ठेकेदार द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है। और कुल कितना रुपया इस माइनर की सफाई में खर्च किया जा रहा है।इन्ही कुछ सवालों का जवाब विभाग देने से लगातार बच रहा था और आज भी बच रहा है।मदारा ग्राम के निवासी हाई कोर्ट के अधिवक्ता कृष्ण कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग अब माइनर की सफाई करा रहा है जिसका वह आभार ब्यक्त करते है। सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर इस कार्य का टेंडर क्यो नही निकाला गया। आखिर विभाग यह जानकारी क्यो नही दे रहा है कि नहर की सफाई में कुल कितनी धनराशि को ब्यय किया गया व किन ठेकेदारों द्वारा यह कार्य कराया गया।ब्यय धनराशि की जानकारी न देना सिद्ध करता है कि बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार विभागीय अधिकारियों की मदद से किया गया है।