संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
विधानसभा सिधौली के प्रभारी दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री लाल जी प्रसाद निर्मल लगातार सभी मंडल अध्यक्षों , सेक्टर प्रभारियों , संयोजक के साथ बैठक कर रहे हैं, बैठकों के क्रम में आज विधानसभा सिधौली के कसमंडा मंडल सिधौली मंडल में बैठक का आयोजन किया गया। सिधौली के पदमा लाँन में बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं से 2022 में विधानसभा सिधौली से भारतीय जनता पार्टी का विधायक बनाने के लिए जितनी मेहनत की जरूरत होगी उतनी मेहनत करने का आवाहन किया मंडल अध्यक्ष से अपील की। सेक्टर संयोजक बूथ अध्यक्ष हमारा सबसे मजबूत होना चाहिए चुनाव को जीतने के लिए सबसे अहम है बूथ कमेटी का सक्रिय होना जब हमारी बूथ कमेटी सशक्त होगी हम कोई भी चुनाव बड़े आसानी से जीत सकते हैं। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष करुणा शंकर त्रिपाठी, सुभाष गिरि, पुष्कर गुप्ता, अमरेन्द्र राजपूत, आचार्य मनीष पांडे,प्रतीक सिंह, ममता तिवारी ,निशा रावत ,गुरप्रीत सिंह, कमलेश राजपूत संतोष राजपूत, देवी दयाल राठौर, अवधेश श्रीवास्तव, मुन्ना लाल गुप्ता, आकाश गुप्ता।