संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर पड़ने वाले ग्राम ककरहिया पारा में जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई जिससे वह धूधू कर जलने लगा। आग की लपटे जितनी तेज होती गई उसमें रखी साइकिले और ट्रक तेजी से जलते रहे। मौके से पुलिस को सूचना दी गई पहुंची पुलिस। फायर ब्रिगेड की कड़ी मेहनत से ट्रक को आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रक पंजाब से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था राहगीरों में मची दहशत हाईवे पर हुआ यह हादसा लगा जाम। फायर ब्रिगेड आग को बुझाने का प्रयास कर रही है और पुलिस हाईवे पर आने जाने वाले लोगों को आग बुझने तक रोकने का प्रयास कर रही है जिससे कोई बड़ा हादसा और ना हो।