संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
आज एसडीएम सदर अमित भट्ट की अगुवाई में सीतापुर के लालबाग चौराहे से चांदी हनुमान मंदिर माल गोदाम तक दुकानों के सामने अवैध तरीके से सामान रखकर जो दुकानदार कब्जा कर लेते हैं और जाम की समस्या को आगे बढ़ाते हैं उसको देखते हुए एसडीएम सदर अमित भट्ट ने दुकानों के सामने से दुकानदार के सामानों को हटवाया और दुकानों के सामने खड़ी गाड़ियां को भी हटवाया गया और नो पार्किंग में खड़ी एक वैगनआर कार का चालान किया गया कई दुकानों का आगे लगा सामान जेसीबी मशीन के द्वारा तोड़ा गया कुछ लोगों ने रोड पर नाली को जाम कर रास्ता बना लिया था उसको भी जेसीबी से रोड हटाई गई और पंजाब बैटरी सर्विस की दुकान अतिक्रमण में काफी हद तक आगे हैं उनको मौका देखकर इसको हटवाने को एसडीएम सदर भट्ट ने बोला है इस मौके पर सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ,शहर कोतवाल तेज प्रकाश सिंह ,तामसेनगंज चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ,सिविल लाइन चौकी प्रभारी ऋषभ यादव ,बसअड्डा चौकी इंचार्ज निर्मल तिवारी व महिला थानाध्यक्ष के साथ पुरुष व महिला पुलिसकर्मी भारी संख्या में मौजूद रहे।