बॉलीवुड : बी टाउन पार्टी में बॉलीवुड के सेलेब का फैशन हमेशा ही चर्चा में रहता है. हाल ही में संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टटू की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियां पहुंची .
इस पार्टी में इंडियन लुक छाया रहा. पार्टी में ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर, सारा अली खान काफी खूबसूरत नजर आईं. ऐश्वर्या राय मल्टीकलर ड्रेस के साथ रेड लिपस्टिक में हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रहीं थी. सारा अली खान ने ऑफ वाइट साड़ी में रॉयल लुक में दिखीं. बॉलीवुड फैशन दीवा सोनम कपूर ने ब्लैक एंड वाइट लहंगा पहना था. भूमि पेडनेकर फिरोजी-सिल्वर कलर के लहंगे में दिखीं.
करण जौहर गोल्डन इम्ब्रोइडरी से सजे ब्लैक कुर्ते-पजामे में आए . सोनम कपूर पार्टी में अपनी बहन रिया कपूर के साथ पहुंची . इनके अलावा इस पार्टी में सोनाली , तब्बू , नीतू कपूर , जया बच्चन , आाशा पारेख , श्वेता बच्चन , डिम्पल कपाडिया भी पार्टी में नजर आई .