संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
जिला सीतापुर की तहसील में आज दोपहर को एक फरियादी एसडीएम सदर अमित भट्ट के पास अनुदान से संबंधित एक प्रपत्र लेकर पहुंचा प्रपत्र देखकर एसडीएम सदर अमित भट्ट को कागजात संदिग्ध लगे तब उन्होंने संबंधित लेखपाल को फोन कर मामले की जानकारी ली कि फरियादी पात्र है या नहीं तब लेखपाल ने एसडीएम साहब को साफ मना कर दिया जिन कागजात पर साइन की बात हो रही है वह मेरे द्वारा पास करने को कह रहे हैं वह मेरे द्वारा नहीं किए गए हैं ना ही मैंने उसको पास किया है तब एसडीएम ने फरियादी से पूछा कि उसने यह कागजात कहां से बनवाए हैं कब कलेक्ट्रेट में स्थित एक लोकवाणी को फरियादी ने बताया कि मैंने यह कागजात वहां से बनवाए हैं तब एसडीएम इन्हें तुरंत वहां पहुंचकर जानकारी की तो मालूम पड़ा किए कागजात फर्जी हैं फिर वहां के सारे कागजात की जांच कराई गई और भी वहां से फर्जी कागज मिले तब एसडीएम ने पुलिस को बुलाकर लोकवाणी का संचालन कर रहे मनोज कुमार हिरासत मे ले लिया और लोकवाणी में मौजूद लैपटॉप व सारे प्रपत्र कब्जे में ले लिए और वहां से फर्जी मोहरे भी मिली फिर लोकवाणी को बंद करवा दिया गया और आरोपी मनोज कुमार को विकास भवन में समाज कल्याण विभाग भी ले जाया गया वहां पर भी कुछ विभाग के बाबू का कामकाज संदेह के घेरे में है एसडीएम ने आरोपी को कोतवाली भेज दिया और सभी संबंधित मामले की जांच के आदेश दे दिया हैं। इस मामले में सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह व शहर कोतवाल तेज प्रकाश सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स व तहसील के लेखपाल व अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।