खनन माफिया व भू माफिया लोगों को कैसे ; बनाते हैं निशाना ,
Feb 06, 2021
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
कई पीड़ितों के द्वारा बताया गया कि , और जिस पर आज हम खुलासा करेंगे ,खनन माफिया ज्ञान सिंह और अजय ठाकुर , ज्ञानेंद्र यादव
, प्यारे लाल ,राम कुमार , के काले कारनामो के राज। यह सुनकर आप भी चौक जाएंगे आखिरकार काले कारनामा करने वाले खनन माफिया व भू.माफिया किस हद तक गिर सकते हैं, लेकिन जो भी हम लिख रहे हैं ,पूरे साक्ष्यों के साथ। खनन माफिया खनन के साथ-साथ अवैध टैक्सी स्टैंड, भैंस मंडी, गरीब लोगो की जबरदस्ती जमीन कब्जा करना, रंगदारी करना इनके पुराना पेशा है। ये खनन माफिया जो कुछ गलत सही करें सब कुछ सही काकोरी थाने में सही हो जाता है, आखिर ऐसा क्यों होता है, सवाल खड़े करने वाली बात है ,इन खनन माफियाओं पर बड़ो बड़ो का हाथ है। वही खनन माफिया अपराधी के खिलाफ काकोरी थाना में एक, दो सताए हुए लोग नही , सैकड़ों की संख्या में ऐसे लोग हैं जिनकी तहरीर काकोरी थाना तक गई , सैकड़ों की संख्या में तहरीर थाने में पहुंची लेकिन काकोरी थाना पीड़ितों को न्याय देने के बदले, खनन माफियाओं के इशारे पर पुलिस की मिलीभगत से मनमाने ढंग से मुकदमा दर्ज कराया जाता है।
खनन माफिया व भू माफिया काकोरी में मनमाने ढंग से कई ऐसे लोगों की जिनका जमीन कब्जा किया , रातों-रात खनन कर दिया। वही जब पीड़ितों द्वारा जब शिकायत किया जाता है, तो न्याय देने के बजाय काकोरी पुलिस मिलकर षड्यंत्र रच कर पीड़ित को रंगदारी के केस में फंसा दिया जाता है। आखिरकार सवाल खड़ा करने वाली बात यह है,कि , ये खनन माफिया ऐसा कौन सा काम करते हैं ,कि इस हद तक इनको गिरना पड़ता है , जो भी सच बोलने की कोशिश करता है, काकोरी पुलिस से मिलकर उनके खिलाफ रंगदारी के मुकदमे में फंसाने की योजना बनाकर मुकदमा दर्ज करा देते हैं। क्योंकि ऐसा इसलिए करते हैं कि इनका इकबाल हमेशा इनका जिंदा व बुलंद रहे,और यह अपनी गुंडागर्दी के बल पर सबकी जमीन कब्जा करके खनन करते रहे, और अवैध काम को अंजाम देते रहे। हद तब हो गई खनन माफिया पत्रकारों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिये , काकोरी पुलिस से मिलकर रंगदारी के मुकदमे दर्ज कराने के षड्यंत्र रचने लगे। खनन माफिया लगातार पत्रकारो को फसाने की कोशिश की , लेकिन ईमानदार अधिकारियों के ईमानदारी के चलते खनन माफिया कामयाब नहीं हो सके। खनन माफिया समाज के सबसे बड़े दिमक है,इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ,जिससे समाज को अपराध मुक्त किया जा सके। मुझे भरोसा है कि इस खबर को ईमानदार अधिकारी पढ़कर जरूर संज्ञान लेंगे और खनन माफियाओं व भू माफियाओं पर जांच बिठा कर सभी अवैध कामों का खुलासा करेंगे।