रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
महिलाओ का घर से निकलना हुआ मुश्किल पिहानी चुंगी पुलिस चौकी की कुछ ही दूरी पर अनंग बेहटा के ग्राम खेड़ा में दिन के उजाले में एक बगिया में खुलेआम जुआ खेला जा रहा है।और पिहानी चुंगी पुलिस को भनक तक नही लग रही है।जुवारियो के जमावाडे से परेशान ग्राम निवासी ने हमारी न्यूज़ एजेंसी को वीडियो भेजा है व कार्यवाही की मांग की है।रीडर टाइम्स न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नही करता है व न ही स्थानीय निवासी द्वारा पुलिस पर लगाये गए किसी आरोप की पुष्टि करता है। ग्राम निवासी का कहना है कि जुवारियो के जमावाड़े के कारण महिलाओ,बेटीयो का घर निकलना मुश्किल है।ग्राम निवासी का कहना है कि पुलिस कार्यवाही इसलिए नही करती है क्यो की पिहानी चुंगी चौकी में तैनात कुछ पुलिस वाले मोटी रकम जुवारियो से बसूलते है इस कारण जुवारियो के हौसले बुलंद हैं।जब से नए पुलिस अधीक्षक ने हरदोई की कमान संभाली है तब से अपराध पर लगाम लगी है।लेकिन इस प्रकार के वीडियो जरूर पुलिस के निचले स्तर के अधिकारियों पर एक सवालिया निशान है।