पीएम की बात मान कर स्वाति ने तोड़ा अपना अनशन

680143-swati-maliwal

दिल्ली:- दिल्ली महिला आयोग की स्वाति मालीवाल ने आज बच्चियों के साथ मिल कर जूस पीकर अनशन  तोड़ा. स्वाति उन्नाओ और कठुवा गैंगरेप के विरोध में ये अनशन रखा था.

      अनसन तोड़ने के बाद स्वाति ने कहा के मेरी तबियत बिलकुल ठीक है. अगर मोदी जी नहीं मानते तो ये आसान अभी लम्बा चलता. मेरी तबियत अभी ठीक नई है इसलिए अभी मई हॉस्पिटल में रहूगी . अस्पताल से निकलने के बाद हम एक ऐसा सिस्टम तैयार करेंगे जिससे महिलाओ की सुरक्षा सुनिश्चित हो. इस दौरान निर्भया के माता पिता और नेता अनवर अली भी आये

    स्वाति ने कहा की अनशन की कोई रणनीति नहीं थी पर अनसन  पर आने के बाद पूरे देश ने मुझे लड़ने की हिम्मत दी . चेन्नई से लेकर नागालैंड तक सभी ने लड़ाई में हमारा साथ दिया . इसीलिए पीएम के विदेश यात्रा से लौटते ही कैबनिट मीटिंग बुलानी पड़ी और सख्त कानून पास किया गया. जिसमे छोटे बच्चो के बलात्कारियो को फांसी की सजा दी जाएगी फास्टट्रैक कोर्ट बनेंगे और 6 महीने में सजा होगी. यह ऐतिहासिक जीत  सिर्फ मेरी नहीं सामाजिक और सभी की है यह जीत उन लाखो निर्भया की है जो हमारे बीच नहीं है और न जाने कितनी निर्भया को देश छोड़ कर भी जाना पड़ा .

swati-maliwal-fast-protest-Article-Image

स्वाति ने कहा ने के संघर्ष लम्बा है और अगर 3  महीने में ये कानून पास नहीं किया गया तो हम फिर लड़ेंगे और आखिरी साँस तक लड़ेंगे साथ ही हमे घर स्कूल के लोगो को भी जागरूक होना पड़ेगा और बलत्कारियो के खिलाफ चुप्पी तोड़ कर उन्हें मुँह तोड़ जवाब देना होगा |

पिछले दस दिनों के दौरान अनशन स्थल राजघाट पर स्वाति से मिलने के लिए कई बड़ी सामाजिक-राजनीतिक हस्तियां पहुंची थीं| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जेडीयू सांसद अली अनवर के अलावा भाजपा के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी स्वाति से मिलने पहुंचे चुके हैं|केजरीवाल ने जब उनसे अनशन तोड़ने की अपील की तो स्वाति ने कहा था कि मैं जानती हूं कि पीएम मोदी जिद्दी हैं, लेकिन मैं भी उन्हीं की बेटी हूं, अगर वे जिद्दी हैं तो मैं ज्यादा जिद्दी हूं|

केंद्र के अध्यादेश में लिखा है कि 12 साल से नीचे बच्चो कि साथ बलत्कार पर फांसी की सजा होगी और नए फास्ट्रैक बनाये जायेंगे और 6 महीने में सजा सुनाई जाएगी |

मालीवाल ने कहा था कि हमारी 4 मांगे है जिसमे बल्तकारियो को फांसी हो अगर ऐसा होगा तो ये हमारी जीत होगी देश में सैकड़ो कानून है पर अगर कानून लागु न हो  तो ऐसे कानून का क्या फायदा |

स्वाति मालीवाल ने कहा कि माननीय पीएम मोदी कि फैसले का सम्मान करते है| आपके ही त्याग और कड़ी तपस्या का नतीजा है जो ये फैसला लिया गया पीएम ने उन्हें खत लिखा था कि देश में सैकड़ो कानून है लेकिन इन्हे लागू कैसे किया जाये अगर देश में और भी नए फ़ास्टट्रैक कोर्ट बनेगे तो और भी अच्छा होगा |

इसके लिए देश कि राष्ट्रपति ने भी कहा  12 वर्ष से काम उम्र कि बच्चो के साथ बल्तकार करने वालो को फांसी की सजा होगी |