हिस्ट्रीशीटर से परेशान महिला ; सांडी पुलिस नही कर रही सुनवाई ,
Mar 02, 2021
रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज
:- महिला ने आबरू की रक्षा के लिए डी0 जी0 पी0 से लगाई गुहार
हरदोई के पुलिस अधीक्षक लगातार निरन्तर लगे हुए है कि हर व्यक्ति को न्याय मिले लेकिन कुछ थानाध्यक्ष उनकी साख पर बट्टा लगाने को तुले हुए है शायद सांडी पुलिस भी उनमें से एक है। दरअसल दिनांक 09/01/2021 को डी0 जी0 पी0महोदय को भेजे गए नवाबगंज सांडी निवासी ममता पत्नी कमलदीप द्वारा पत्र में सांडी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है कि सांडी पुलिस उसकी सुनवाई नही कर रही है जिस कारण एक हिस्ट्रीशीटर के हौसले बुलंद है। ममता द्वारा दिये गए शिकायती पत्र के अनुसार प्रकरण कुछ इस प्रकार है कि ममता के जेठ की मृत्यु दुर्घटना में हो गई थी तत्पश्चात उसकी जेठानी सरोज गुप्ता अपने प्रेमी रिश्तेदार नन्हू के साथ रहने लगी नन्हू का भाई निक्की जो कानपुर का हिस्ट्रीशीटर है व उस पर रासुका तक लग चुकी है वह गलत नियत पीड़िता ममता के प्रति रखता है दिनांक 08/01/2021 को पीड़िता ममता के साथ उसकी जेठानी व नन्हू ने उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट की खबर जब निक्की को दी गई तो उसी रात को अवैध तमंचे के साथ निक्की,उसकी जेठानी व उसका प्रेमी उसके घर आये व फिर से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी व मंगलसूत्र छीन लिया शोर मचाने पर सभी लोग भाग गए।
जिस प्रकार से शिकायत पत्र डी0 जी0 पी0 को भेजा गया है उससे प्रतीत होता है कि पहले भी इस प्रकार की घटना हुई होगी लेकिन सांडी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की शायद इस कारण इस बार उक्त बारदात की शिकायत सांडी थाने में न करके पीड़िता सीधे डीजीपी की चौखट पर पहुच गई। पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपो में कितनी सच्चाई है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है किस प्रकार अवैध तमंचे को निक्की लहरा रहा है उसे किसी का खौफ नही है।सांडी पुलिस की अनदेखी के चलते अगर कोई घटना भविष्य में घटित हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा यह सबसे बड़ा सवाल है।हालांकि पुलिस व अन्य लोगो पर लगाये गए आरोपो में कितनी सच्चाई है इसका पता तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन हिस्ट्रीशीटर निक्की का खुलेआम तमंचे के साथ फोटो वाली तस्बीर सारी कहानी बयां कर रही है।