संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 01/02.03.2021 को विभिन्न थानों द्वारा कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 120 लीटर अवैध शराब व 2 भट्ठी बरामद की गयी ।
• विवरण निम्नवत् है
1. थाना थानगांव द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से :- 50 ली0 कच्ची शराब, भट्ठी बरामद- 1. मोहन पुत्र जोधे नि0 चंदौली 2.मुकेश पुत्र छोटेलाल नि0 चिरैया थाना थानगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 50 लीटर अवैध कच्ची शराब, भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 69/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
2. थाना बिसवां द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से : – 20 ली0 कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद- 1. रामसेवक पुत्र गंगादीन नि0 बाजारपुरवा थाना बिसवां जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 112/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
3. थाना रामकोट द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से :- 10 ली0 कच्ची शराब बरामद- संजय पुत्र चंद्रभाल नि0 प्रताप पुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 80/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
4. थाना रामपुर मथुरा द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से : – 10 ली0 कच्ची शराब बरामद- मिथलेश भार्गव पुत्र मैकू भार्गव नि0 बिशेशर मजरा बोरा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 55/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
5. थाना इमलिया सुल्तानपुर द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से : – 30 ली0 कच्ची शराब बरामद- 1.अशोक पुत्र बहादुर नि0 बीबीपुर 2. भोले शंकर पुत्र जयराम नि0 ग्राम इमलिया 3.मनीष पुत्र राजेश नि0 मथना थाना इमलियासुल्तानपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 60/21,61/21,62/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।