संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
-
पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा प्रदेश में संचालित “मिशन शक्ति” अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत सर्वसंबंधित को महिलाओं एवम् बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु जागरुकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त निर्देश के क्रम दिनांक 02.03.2021 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा भिन्न भिन्न विद्यालयों एवम् कस्बो आदि में मिशन शक्ति अभियान के तहत आमजनमानस में महिलाओं के अधिकारों/सुरक्षा एवम् सशक्तिकरण हेतु अभियान चलाया गया।
-
इस क्रम में स्कूलों में पहुंचे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवम् महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं/बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिये समाज में उनके अधिकारों और मूल्यों को मारने वाली कुप्रथाओं , दहेज प्रथा , अशिक्षा , यौन हिंसा , असमानता , भ्रूण हत्या , महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा, बलात्कार, वैश्यावृति, मानव तस्करी और ऐसे ही दूसरे विषय से संबंधित कानूनों जैसे-दहेज रोक अधिनियम 1961, अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम 1956, बाल विवाह रोकथाम एक्ट 2006, पाक्सो एक्ट आदि से अवगत कराया गया। उन्हें निडरतापूर्वक एवम् निसंकोच होकर अपनी समस्याओं के विषय में पुलिस के सामने अपना पक्ष रखने हेतु प्रेरित किया गया। रास्ते में आते-जाते समय किसी भी प्रकार की समस्या या घटना होने पर पुलिस को तत्काल सूचित करने हेतु पुलिस हेल्पलाइन , स्वास्थ्य सेवा आदि के नंबरो से अवगत कराया गया। साथ ही साथ यह भी बताया कि लैंगिक भेदभाव राष्ट्र में सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक अंतर ले आता है जो देश को पीछे की ओर ढकेलता है। अतः भारत के संविधान में उल्लिखित समानता के अधिकार एवम् संबंधित कानूनों के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।
-
इस क्रम में थाना महमूदाबाद क्षेत्रांतर्गत प्रकाश विद्या मंदिर,कस्बा महमूदाबाद में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद एवम् प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद द्वारा बालिकाओं को सोशल मीडिया के जरिये होने वाले अपराधों एवम् उनसे संबंधित कानूनों, पुलिस हेल्पलाइन नंबरो आदि के विषय में जानकारी दी गयी। थाना मिश्रिख क्षेत्रांतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कस्बा मिश्रिख में प्रभारी निरीक्षक मिश्रिख ने म0 आ0 कामिनी शर्मा एवम् अन्य हमराह पुलिस सहित स्कूली बालिकाओं को डाक्टर राखी एवम् अन्य मेडिकल स्टाफ व प्रधानाचार्य की उपस्थिति में विधिक अधिकार महामारी अधिनियम में परिवर्तन के बारे में जानकारी दी गयी।
-
इसके अतिरिक्त डॉक्टर राखी एवम् मेडिकल स्टाफ के माध्यम से महिलाओं एवम् बालिकाओं के स्वास्थ्य एवम् पोषण संबंधित जानकारी करायी गयी। थाना इमलियासुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इमलिया में मीटिंग की गयी एवम् उपस्थित बालिकाओं को जागरुक किया गया। थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं बच्चों को एकत्रित कर उनके स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा उपाय एवं सावधानी के संबंध में पर चर्चा की गई तथा विधिक अधिकार महामारी अधिनियम एवं परिवर्तन आदि के बारे में जानकारी दी गई। थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा बिरला विद्या मंदिर इंटर कालेज, हरगांव में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति के तहत राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में प्रभारी निरीक्षक थाना कमलापुर द्वारा वूमन हेल्प लाइन 1090, अन्य आपातकाल सेवाओं के बारे में बालिकाओं को जागरूक किया गया।
-
थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा सेठ मिश्री लाल इंटर कॉलेज मछरेहटा मे, थाना कोतवाली देहात द्वारा कमला इंटर कॉलेज नैपालापुर, थाना नैमिषारण्य टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय नैमिषारण्य,थाना कोतवाली नगर/एंटी रोमियो टीम द्वारा गुरु नानक इंटर कॉलेज , थाना महोली टीम द्वारा गंगा चतुर्भुज इंटर कॉलेज कादरगंज एवम् थाना अटरिया , रामपुरकलां ,खैराबाद , मानपुर , संदना , सकरन , थानगांव टीमों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया।