पति की हरकतों से परेशान दिव्यांका ने उठाया ये कदम, ऐसे सिखाया सबक

collage_1024_1524462310_618x347

टीवी के छोटे परदे में एक बड़ा नाम बना चुकी दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने शो ये है मोहब्बते से ही नहीं अपने दर्शको का दिल नहीं लूट रही बल्कि अपने फैंस फैन्स के साथ कभी एलियन डांस तो कभी डबस्मैश वीडियोज शेयर करने वाली दिव्यांका ने हाल ही में एक प्रैंक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में दिव्यांका को पति विवे‍क दहिया की एक आदत से परेशान होते देखा जा सकता है.
कैसे सिखाया पति को सबक
दिव्यांका ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमे आप देख सकते है की दिव्यांका अपने पति विवेक साथ बैडरूम में टीवी देख रहे है पर वो अपने मोबाइल में इतना व्यस्त है कि वो दिव्यांका पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देरहे है और इस वजह से दिव्यांका को पति को अपने हाथ से ही स्नैक्स खिलने पड़ रहे है . फिर थोड़ी देर में वो बोर हो जाती है और अपने पति विवेक को स्नैक्स की जगह मिर्च खिला देती है जिसे खा कर विवेक उच्छल पड़ते है और दूर भाग खड़े होते है