टीवी के छोटे परदे में एक बड़ा नाम बना चुकी दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने शो ये है मोहब्बते से ही नहीं अपने दर्शको का दिल नहीं लूट रही बल्कि अपने फैंस फैन्स के साथ कभी एलियन डांस तो कभी डबस्मैश वीडियोज शेयर करने वाली दिव्यांका ने हाल ही में एक प्रैंक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में दिव्यांका को पति विवेक दहिया की एक आदत से परेशान होते देखा जा सकता है.
कैसे सिखाया पति को सबक
दिव्यांका ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमे आप देख सकते है की दिव्यांका अपने पति विवेक साथ बैडरूम में टीवी देख रहे है पर वो अपने मोबाइल में इतना व्यस्त है कि वो दिव्यांका पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देरहे है और इस वजह से दिव्यांका को पति को अपने हाथ से ही स्नैक्स खिलने पड़ रहे है . फिर थोड़ी देर में वो बोर हो जाती है और अपने पति विवेक को स्नैक्स की जगह मिर्च खिला देती है जिसे खा कर विवेक उच्छल पड़ते है और दूर भाग खड़े होते है
पति की हरकतों से परेशान दिव्यांका ने उठाया ये कदम, ऐसे सिखाया सबक
Apr 23, 2018Comments Off on पति की हरकतों से परेशान दिव्यांका ने उठाया ये कदम, ऐसे सिखाया सबक