Home खेल एमएस धोनी पहुंचे चेन्नई ; ट्विटर पर करने लगे अचानक ट्रेंड , CSK का कैंप…
एमएस धोनी पहुंचे चेन्नई ; ट्विटर पर करने लगे अचानक ट्रेंड , CSK का कैंप…
Mar 04, 2021
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
आईपीएल 2021 की तैयारियां जारी हैं. हालांकि अभी न तो ये तय है कि आईपीएल के मैच कहां होंगे और न ही ये पक्का है कि आईपीएल का शेड्यूल क्या होने वाला है. लेकिन इस बीच बड़ी और अच्छी खबर ये आ रही है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स यानी सीएसके के कप्तान एमएस धोनी चेन्नई पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट से निकलते हुए मास्क पहले एमएस धोनी का एक फोटो सीएसके के ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया, जो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया है. माना जा रहा है कि सीएसके का आईपीएल 2021 से पहले जो कैंप लगेगा, उसी के लिए धोनी चेन्नई पहुंचे हैं और जल्द ही कैंप शुरू हो सकता है।
आईपीएल सीजन 14 के लिए तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. इससे पहले ही खबरें सामने आई थी कि चेन्नई सुपरकिंग्स अपने कैंप का आगाज करने वाली है. चेन्नई सुपरकिंग्स 11 मार्च से आईपीएल के लिए कैंप लगाने जा रही है. कहा गया था कि इसमें कप्तान एमएस धोनी भी हिस्सा लेंगे. अब हालांकि कैंप में तो कुछ देरी है, लेकिन एमएस धोनी अभी से चेन्नई पहुंच गए हैं. पता चला है कि सीएसके का ये कैंप बायो सिक्योर बबल में होने वाला है. बताया जा रहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू भी चेन्नई पहुंच गए हैं, जल्द ही बाकी खिलाड़ी भी चेन्नई पहुंच जाएंगे. जो खिलाड़ी भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज का हिस्सा हैं, वे बाद में पहुंचेंगे, लेकिन बाकी खिलाड़ी कैंप का हिस्सा होंगे।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कुछ खिलाड़ी यूएई जाने के बाद कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. इस बार फ्रेंचाइजी पूरी सावधानी से काम करने वाली है और खिलाड़ियों को सभी गाइडलाइंस का पालन करना होगा. पिछली बार कैंप के दौरान ही एमएस धोनी और उनके साथी सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि सुरेश रैना यूएई जाकर वापस लौट आए थे. आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था जिसके बाद माही की कप्तानी पर भी सवाल उठे, यहां तक बोला गया कि माही का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है लेकिन माही ने इस बात से इंकार कर दिया. अब चेन्नई सुपरकिंग्स कैंप के साथ अपनी तैयारी करने वाली है. इस बार माही आर्मी ने काफी सारे प्लेयर्स को ऑक्शन में खरीदा है लेकिन देखना होगा कि वो कैसा प्रदर्शन करते हैं ।