संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 06/07.03.2021 को विभिन्न थानों द्वारा कुल 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 207 लीटर अवैध शराब, 1 भट्ठी बरामद की गयी ।
विवरण निम्नवत् है-
1. थाना थानगांव द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.हरीराम पुत्र मूलचंद्र नि0 उपरी 2.कल्लू पुत्र मल्लू नि0 रंगईपुरवा मजरा सुजातपुर थाना थानगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 71/21, 72/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
2. थाना महोली द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद :- पुष्पेंद्र नि0 खेरवा थाना महोली जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 102/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
3. थाना सकरन द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 27 ली0 कच्ची शराब बरामद :- महावीर पुत्र टुन्नी 2.मुन्ना पुत्र चेतन 3.रामू पुत्र जगदीश थाना सकरन जनपद सीतापुर के कब्जे से 27 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 86/21, 87/21, 88/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
4. थाना इमिलिया सुल्तानपुर द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.हीरालाल पुत्र भगत नि0 बेनीपुर 2. अतुल पुत्र रामभजन नि0 प्रतापपुर 3.लालाराम पुत्र शोभे नि0 ढखिया 4.राखेलावन पुत्र स्व0 रज्जू नि0 ढखिया थाना इ0 सु0 पुर जनपद सीतापुर के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 67/21, 69/21, 70/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
5. थाना पिसावां द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 60 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.रामाधार पुत्र सियाराम कहार नि0 प्रेमपुर 2.अंबेद पुत्र नत्थू नि0 कुतुवापुर थाना पिसावां जनपद सीतापुर के कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 67/21, 68/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
6. थाना तंबौर द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद :- 1.कैलाश पुत्र रामगुलाम 2.राकेश पुत्र पैकरमा नि0 खाना मडोर थाना तंबौर जनपद सीतापुर के कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 50/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
7. थाना लहरपुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद :- गुड्डू पुत्र उमाशंकर नि0 अकवापुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 107/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।