संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण , बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 07/08.03.2021 को विभिन्न थानों द्वारा कुल 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 445 लीटर अवैध शराब, 3 भट्ठी , 3 किलो यूरिया बरामद की गयी ।विवरण
निम्नवत् है-
1. थाना पिसावां द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 85 ली0 यूरिया मिश्रित शराब, 1 भट्ठी, 3 किलो यूरिया बरामद : – कल्लू उर्फ बसंत पुत्र छन्नू उर्फ सत्यनरायन नि0 बिचपरिया थाना पिसावां जनपद सीतापुर जो कि मु0 अ0 सं0 927/09 धारा 2/3 यू.पी.गैंगेस्टर एक्ट थाना पिसावां के वाद संख्या 40/12 में वारंटी भी है, के कब्जे से कुल 85 लीटर यूरिया मिश्रित शराब व 3 कि0ग्रा0 यूरिया एवम् शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0 अ0 सं0 69/21 धारा 272 भादवि व 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
2. थाना संदना द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 50 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.महिपाल पुत्र हींगा 2.छुटक्के पुत्र मुंशीराम नि0गण खालेगढ़ी थाना संदना जनपद सीतापुर के कब्जे से 25-25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 73/21, 74/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
3. थाना रामपुर मथुरा द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.राजेश चौहान पुत्र सुमई 2.सोनू चौहान पुत्र हरेराम नि0गण उमरावखां पुरवा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर के कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 65/21, 66/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
4. थाना थानगांव द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- बद्दीपुर पुत्र नगेश्वर नि0 समलिया थाना थानगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 73/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
5. थाना रामपुर कलां द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – रामसागर पुत्र मेढई नि0 चपरुवा थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 61/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
6. थाना हरगांव द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद :- उमेश कुमार पुत्र कल्लू राम नि0 सेमरी थाना हरगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 155/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
7. थाना नैमिषारण्य द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 25 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.काशीराम पुत्र मुल्लू नि0 उदयपुर 2.प्रभुदयाल पुत्र चुरई नि0 लकडियामऊ थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर के कब्जे से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 44/21, 45/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
8. थाना कोतवाली नगर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – गुरुचरन नि0 सदरबाजार थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 125/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
9. थाना रामकोट द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 15 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.राजेश्वरी पत्नी दीना नि0 कस्बा रामकोट 2.भोजपाल पुत्र अंबर नि0 खपूरा थाना रामकोट जनपद सीतापुर के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 85/21, 86/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
10. थाना तंबौर द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 35 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.जय हिंद पुत्र रामगुलाम नि0 अंतरजनपुरवा 2.रामलखन पुत्र कल्लू नि0 जालेपुर 3.मुल्लू पुत्र शिवबालक 4.सोहनलाल पुत्र लक्ष्मन नि0गण जालेपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 51/21, 52/21, 53/21, 54/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
11. थाना इमिलिया सुल्तानपुर द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद : – 1.जमुनाप्रसाद पुत्र सुंदर नि0 जार 2. काविंद पुत्र विश्वनाथ नि0 भेलावाखुर्द 3.सुनीता पत्नी बाबूराम नि0 पडरावा थाना इ0सु0पुर जनपद सीतापुर के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 71/21,72/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम व मु0 अ0 स0 73/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
12. थाना कोतवाली देहात द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 60 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.किशोरी पुत्र भीमप्रकाश नि0 बड़ागांव 2.डल्लाराम पासी पुत्र छत्रपाल नि0 रामपुर टिकवापारा 3.रामसेवक पुत्र ब्रह्मदीन नि0 रामपुर टिकवापारा थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर के कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 53/21, 54/21, 55/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
13. थाना मिश्रिख द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – गुड्डू पुत्र कल्लू नि0 बेहड़ा थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 95/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
14. थाना सदरपुर द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 35 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.बाबूलाल पुत्र चंदू नि0 हाजीपुर 2.रामजीवन पुत्र स्व0 नरायन गोडिया नि0 धुरिया थाना सदरपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 55/21, 56/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
15. थाना सिधौली द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – केशन नि0 रायगंज थाना सिधौली जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 73/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
16. थाना अटरिया द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद : – अनिल यादव पुत्र ओमकार यादव नि0 बलवंतपुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद कर अभियोग अंतर्गत धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।