रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
भ्रष्टाचार करने में कुछ विभागों का नम्बर अब्बल है इनमें से एक राजस्व विभाग है अब्बलता का इसका प्रमुख कारण यह है कि इस विभाग के कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। आज का प्रकरण बेहद ही शर्मनाक है शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि तहसील सवायजपुर के ग्राम सिरसा के खाता संख्या 190 में दर्ज सामुदायिक विकास केंद्र की लगभग 15 बीघा जमीन खाली पड़ी हुई थी लेखपाल रामानुज मिश्रा व कानूनगो राजेन्द्र त्रिवेदी ने महेश यादव , विद्या प्रकाश ,व गंगा चरण से तीस तीस हजार रुपये लेकर सरकारी जमीन पर नींव भरवा दी।
जब इस बारे में सिकरेट्री से बात की गई तो उन्होंने अवगत कराया कि इस प्रकरण की जानकारी राजस्व विभाग को दे दी गई है लेकिन लेखपाल का कहना है यह जमीन आपके विभाग को आवंटित कर दी गई है अतः आप कार्यवाही करिये।लेखपाल के इस कथन से समझा जा सकता है कि राजस्व विभाग की मिलीभगत से सरकारी जमीन कब्जा हो रही है।शिकायतकर्ता का कहना है कि लेखपाल रुपये लेकर नींव भरवा रहे है जब प्रकरण की शिकायत की गई थी तब सिर्फ नींव खोदी का रही थी लेकिन अब नींव भर गई है जो बेहद ही शर्मनाक है।लगाए गए आरोपो के अनुसार चूंकि लेखपाल ने नींव भरवाने के पैसे लिये है इसलिये कार्यवाही न होना लाजमी है। अभी तक न अवैध नींव को गिरवाया गया है न ही सम्बंधित भू माफियाओ पर कोई मुकदमा दर्ज कराया गया है जिससे सिद्ध होता है कि तहसील सवायजपुर में भ्रष्टाचार चरम पर है।