कुल 539 लीटर अवैध कच्ची शराब व 08 भट्ठी सहित 37 अभियुक्त गिरफ्तार
Mar 17, 2021
संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह जी के द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 15/16.03.2021 को विभिन्न थानों द्वारा कुल 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 539 लीटर अवैध शराब, 8 भट्ठी बरामद की गयी ।
विवरण निम्नवत् है-
1. थाना इमिलया सुल्तानपुर द्वारा 06 अभियुक्तों के कब्जे से 64 ली0 अवैध शराब व 3 भट्ठी बरामद :- 1.अनिल कुमार पुत्र रामलखन 2. अमित पुत्र रामलखन 3. कुसुम पुत्र भारत 4. अशोक पुत्र बहादुर 5. रामकुमार पुत्र मिश्रीलाल 6.बब्लू पुत्र संकटा नि0 गण बीबीपुर थाना इमलियासुल्तानपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से पांच अदद प्लास्टिक की पिपियों में कुल 64 ली0 अवैध कच्ची शराब व अवैध शराब बनाने के उपकरण , 3 भट्ठी बरामद कर मु0अ0सं0 89/21, 90/21, 91/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
2. थाना कमलापुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद :- रामअवतार पुत्र भौला नि0 कम्हरिया थाना कमलापुर जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 93/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
3. थाना रामपुरकलां द्वारा 01 अभियुक्ता के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- पुत्तीलाल पुत्र मुन्ना नि0 कबरा थाना रामपुरकलां के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 77/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की गयी।
4. थाना हरगांव द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.भग्गू पुत्र सुखई नि0 बनिहार 2. रामस्वरूप पुत्र लल्लू नि0 उमरी के कब्जे से कुल 20-20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 170/21, 171/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
5. थाना मछरेहटा द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.उजागर पुत्र राममनोहर नि0 कुशावर्त 2. अनिल पुत्र भग्गा नि0 पहलीपुरवा के कब्जे से 40 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 93/21 व 94/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
6. थाना अटरिया द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- मोनू कश्यप पुत्र रामलाल नि0 दुंदपुर थाना अटरिया सीतापुर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 71/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
7. थाना बिसवां द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.रामसागर पुत्र दुलारे नि0 गनेशपुर 2. मायाराम पुत्र छुट्टन नि0 काजीपुर थाना बिसवां सीतापुर के कब्जे से कुल 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 138/21, 141/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
8. थाना संदना द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 75 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.विनोद पुत्र महावीर 2.भालू पुत्र महावीर नि0 गण भेलावा 3. कुलदीप पुत्र लोटन नि0 गंधेरिया थाना संदना सीतापुर के कब्जे से कुल 75 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 99/21 व 100/21, 101/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
9. थाना सकरन द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व भट्ठी बरामद :- 1.रामलखन पुत्र हीरामन 2. फूलमती पत्नी सुरेश 3.नीरज देवी पत्नी नरायन नि0 गण बेदनाथपुरवा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 102/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
10. थाना नैमिषारण्य द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 05 ली0 कच्ची शराब व भट्ठी बरामद :- धनीराम पुत्र छिद्दू नि0 बेलहरी थाना नैमिषारण्य सीतापुर के कब्जे से 05 ली0 अवैध कच्ची शराब व भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 55/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
11. थाना रामकोट द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब व 2 भट्ठी बरामद :- 1.शिवनंदन पुत्र रूपन आदि 2 नफर नि0 खपूरा 2. मोहिनी पत्नी परवन नि0 मो0 खूबपुर थाना रामकोट सीतापुर के कब्जे से 20-20 ली0 अवैध कच्ची शराब व भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 102/21, 103/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
12. थाना मानपुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद :- रूपचंद्र पुत्र कढिले नि0 करौदीपुर थाना मानपुर सीतापुर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 62/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
13. थाना लहरपुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- रामजीवन पुत्र रतनलाल नि0 अकबापुर थाना लहरपुर सीतापुर के कब्जे से 20-20 ली0 अवैध कच्ची शराब व भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 128/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
14. थाना महमूदाबाद द्वारा 02 अभियुक्ता के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.दीपू पुत्र कल्लू राम 2. चंद्रदेव पुत्र छेद्दू के कब्जे से 10 – 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 89/21, 90/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की गयी।
15. थाना पिसावां द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 25 ली0 कच्ची शराब बरामद :- संजय पुत्र मटरू नि0 सीतारामपुर थाना पिसावां सीतापुर के कब्जे से 25 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 83/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
16. थाना महोली द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 30 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.फूलमती पत्नी चेतराम नि0 रूरा 2. मुन्ना लाल पुत्र मंगरे नि0 कोठारपुरवा मजरा मूडासानी 3. बदलू पुत्र गंगाराम नि0 कलवारी खुर्द के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 121/21,122/21,123/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
17. थाना खैराबाद द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व 1 भट्टी बरामद :- 1.अनुराग पुत्र इंद्रमोहन नि0 अशरफपुर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व भट्ठी बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 111/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
18. थाना रेउसा द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.श्यामलाल पुत्र रामखेलावन नि0 खुरवतिया 2. सुंदर नि0 घुड़भट्ठी से 40 लीटर अवैध शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 96/21, 97/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
19. थाना कोतवाली नगर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद :- राहुल नि0 आर्यनगर थाना कोतवाली नगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 137/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।