संवाददाता मनोज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर के थाना तालगांव में थानाध्यक्ष राम विशाल सुमन के द्वारा ग्राम पंचायत मदनापुर के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की ग्राम वासियों को बताया कि सरकार की मंशा और दिशानिर्देश है की पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाए इसलिए समस्त ग्राम वासियों से अपील है कि पंचायत चुनाव में सभी लोग अपना अपना योगदान प्रदान करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी होती है उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें और पुलिस का सहयोग करें गड़बड़ी करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी यदि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के दिशा निर्देशों के अनुसार थानाध्यक्ष गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर लोगों को पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बैठक कर रहे हैं और साथ में आपराधिक लोगों को चिन्हित करने का कार्य पुलिस द्वारा किया जा रहा है। सभी शस्त्र धारकों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने शस्त्र जमा करा दें। थानाध्यक्ष आरबी सुमन बहुत ही इमानदारी पूर्वक कार्य कर रहे हैं ग्राम पंचायत मदनापुर में की गई बैठक में थानाध्यक्ष आरबी सुमन के साथ उप निरीक्षक मनोज कुमार,हेड कांस्टेबल रामप्रताप रामकुमार दीपक शुक्ला चौपाल में उपस्थित रहे।