डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
नौकरी छोड़कर क्या घर पर सुख शांति से रह सकती है? यदि कोई ताना मारे कि नौकरी छोड़कर चली आई…. संघर्ष नही कर पाई तो क्या?
आपको जो पैसे मिल रहे वह आपके मेहनत के है, खून पसीने का पैसा है। पढाई इसलिये छोड़ा कि घर मे बैठकर चूल्हा – चौका करे। परेशानी से लड़ना सीखे? समय बुरा चल रहा है और यह समय भी कट जायेगा। यदि आप नौकरी छोड़ेगी तो बहुत से लोग तैयार है? संघर्ष से पीछे मत हटे, सघर्ष कभी बेकार नही होता है। हिम्मत मत हारे।आपने नौकरी ज्वाईन किया तब भी आपको। मालूम था की कहा तैनाती हो रही है? यदि सभी के सहयोग और संघर्ष से सफलता मिलती है। ट्रान्सफर का तो यह सिर्फ एक राहत होगा … समाधान नही। क्योकि मुख्य समस्याए है। कि नियमित पद पर समायोजन हो जाये तो सब समस्या की जड़ समाप्त हो जाएगी। अंतिम दम तक अपने अधिकार हेतू संघर्षो का रास्ता अपनायेगे ।तभी जीतेगे।