‘इंडियन रोटी’ बैंक का सपना, भूखा न सोएं कोई अपना


पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने वाली राष्ट्रीय संस्था इंडियन रोटी बैंक द्वारा देश के 16 राज्यों समेत 92 जिलों में 1 अप्रैल 2021 को मूर्ख दिवस के सापेक्ष आओं खुशियाँ बांटें कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 1 अप्रैल को अंग्रेजी संस्कृति मूर्ख दिवस के अन्तर्गत सही मायने में समाज के कुपोषित जरुरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान विखेरने के लिए आर्थिक रूप से अक्षम जरुरतमंद बच्चों को मैगी , फ्रूटी, चाकलेट, चाउमिन,वर्गर ,कापी, पेंसिल आदि का वितरण राष्ट्रीय स्तर पर किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

इसी क्रम में इंडियन रोटी बैंक लखनऊ ने डायल 112 बिल्डिंग के निकट स्थित मलिन बस्ती में मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सौरव यादव जो कि आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे की गरिमामयी उपस्थिति में मलिन बस्ती के जरुरतमंद बच्चों को सामाग्री वितरण कर साफ सफाई के प्रति जागरुकता अभियान चला कर मैगी, फ्रूटी , चाउमिन ,वर्गर , बिस्कुट , चाकलेट , कापी , पेंसिल , फल आदि प्रदान किया गया! कार्यक्रम के अंत में इंडियन रोटी बैंक परिवार के पूर्व राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर स्तर विकास गुप्ता जी के असामयिक निधन पर दो मिनट का शोक संवेदना व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया!

इस कार्यक्रम में खास बात यह रही कि स्वयं सभी सेवादार साथियों द्वारा वहीं पर आटा नूडल्स को पकाया गया और फिर ताजी वितरित की गई
इस कार्यक्रम में इंडियन रोटी बैंक राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर विजय कांत मिश्रा , इंडियन रोटी बैंक के संरक्षक मेजर आशीष चतुर्वेदी ,राष्ट्रीय अनुशासन समिति के प्रभारी जितेंद्र गिरी, इंडियन रोटी बैंक के संस्थापक विक्रम पांडे, संजीवनी टीम की राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर डॉ प्रियंका मौर्या ,उत्तर प्रदेश की महिला कोऑर्डिनेटर मीनू तिवारी जी लखनऊ के जिला को ऑर्डिनेटर मोहित शर्मा , नीतू राय आशीष मिश्रा, सीमा पांडे,संतोष वर्मा, आशीष मिश्रा राहुल आनंद, प्रवीण शुक्ला तथा अन्य महिला साथी एवं पदाधिकारी द्वारा प्रत्यक्ष सहयोग कर कार्यक्रम को संपन्न किया गया। आशा है भावी कार्यक्रम तथा भविष्य में होने वाले समस्त आयोजन में भी इंडियन रोटी बैंक लखनऊ के साथी पूर्ण गंभीरता से अपना योगदान बनाए रखेंगे ।