“संजू” का ट्रेलर रिलीज संजय दत्त कि ज़िंदगी से जुड़े हर पहलू दिखाएंगे रणवीर कपूर होंगे इस फिल्म में

दिल्ली: इस वर्ष मोस्ट अवेटेड फिल्म “संजू” का ट्रेलर रिलीज होचुका है यह संजय दत्त के जीवन पर आधारित बायोपिक है इसमें संजय दत्त का किरदार करते रणवीर कपूर नजर आएंगे| आज पूरे स्टारकास्ट के सामने इस फिल्म का ट्रीजर रिलीज किया गया. यह संजय दत्त और रणवीर कपूर के फंस के लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज़ है| इस फिल्म में संजय दत्त के ड्रग्स से लेकर उनके पर्सनल लाइफ से जुड़े सरे पहलू देखने को मिलेंगे|
ट्रीजर रिलीज़ से पहले इस फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज़ हो चुका है इसमें संजय दत्त के पांच लुक दिखाएंगे जिसमे रणवीर कपूर हर लुक में बिलकुल संजय दत्त के बॉलीवुड में एंट्री से लेकर जेल जाने तक हर लुक में बिलकुल संजय दत्त कि तरह दिख रहे हैं|

इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर राज कुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं|ट्रेलर लॉन्च पर जब उनसे संजय दत्त के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मैंने संजय दत्त को वो सीन दिखाया जिसमें रणबीर कपूर ने मुन्ना भाई के रोल कर रहे हैं. उसे देखकर पहले तो संजय दत्त चुप रहे फिर कहा ये मेरे लिए गुड न्यूज नहीं है. संजय दत्त को रणबीर की एक्टिंग बहुत पसंद आई है|
इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं ट्रीजर रिलीज़ पर उन्होंने बताया कि बहुत सरे एक्टर्स ऐसे होते है जो अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखते है और अपने मिडिया के दोस्तों से अपने बारे में लिखने से मना करते है| लेकिन संजय दत्त ऐसे इंसान है जिन्होंने अपने बारे में सब कुछ बता डाला और उन्होंने कहा के हमने संजय दत्त से लीगल पेपर पर भी साइन कराया कि वो उनके निजी ज़िंदगी के बारे में सब कुछ दिखा सके|
