संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 20.04.2021 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 19/20.04.21 को थाना सकरन ,रामपुर मथुरा , पिसावां पुलिस द्वारा कुल 70 लीटर कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
विवरण निम्न है…
1.थाना सकरन … 30 ली0 कच्ची शराब के साथ 01अभियुक्त गिरफ्तार
2.थाना रामपुर मथुरा… 20 ली0 कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
3.थाना पिसावां … 20 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार