मंडला: देश में रेप की घटनाओं पर बहस जारी है ,मध्यप्रदेश के मंडला जिले के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये हुए है .इस मौके पर तीन दिवसीय आदि उत्सव की भी शुरुआत की गई. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित भी किया.
पीएम मोदी ने कहा है कि बेटिंयों के साथ जो भी राक्षसी काम करेगा, उसको फांसी पर लटकाया जाएगा. धानमंत्री ने इस दौरान हाल में POCSO एक्ट में किए गए बदलाव के बारे में भी कहा.आज की केंद्र सरकार लोगों की भावनाओं को समझती है और उसके हिसाब से निर्णय ले रही है. ये एक सामाजिक बदलाव है, हमें अपने लड़कों को भी समझाना होगा. बेटों को बेटियों की इज्जत करना सिखाना होगा. परिवारों को घर के अंदर ही इस बदलाव को शुरू करना होगा.उन्होंने कहा कि हम परिवार में बेटियों का सम्मान करें और बेटों को ठीक से रहना सिखाएं.
बारह साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को फांसी देने के प्रावधान के लिए अध्यादेश लागू होने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’हमारी सरकार ने राक्षसी वृत्ति वाले लोगों को फांसी देने का फैसला किया है. परिवार के सभी लोग बेटियों को सम्मान दें और बेटों को उनकी जिम्मेदारी बताएं.’’ उन्होंने कहा, ‘’ये सरकार लोगों के दिल की बात सुनती है फिर काम करती है. सामाजिक आंदोलन से ये बातें आगे बढाएं और सामाजिक बदलाव करें.पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत सरकार ने बालिकाओं के साथ दुष्कर्म करने वाले राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों को फांसी देने का प्रावधान किया है. जब शिवराज जी (मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री) यहां यह बात कह रहे थे तो मैं देख रहा था लोग इसका भारी समर्थन कर रहे हैं.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार में बेटियों के लिये सुरक्षा का वातावरण बनाने पर जोर देते हुए कहा, ‘‘परिवार में बेटों को जिम्मेदारी सिखायेंगे तो बेटियों की सुरक्षा कठिन नहीं होगी. हमें परिवार में भी बेटियों के लिये सुरक्षा का वातावरण बनाना होगा. इस हेतु समाज में एक माहौल बनाना होगा और देश को इस मुसीबत से निकालना होगा.’’
जो राक्षसी काम करेगा, उसे फांसी पर लटकाया जाएगा : PM मोदी
Apr 24, 2018Comments Off on जो राक्षसी काम करेगा, उसे फांसी पर लटकाया जाएगा : PM मोदी
Previous Postवाटर पार्क जाने से पहले जान ले ये बात नहीं तो हो सकते हैं बीमार
Next Postयातायात नियमों की जानकारी रखे औऱ उनका पालन करे : डीएम