1- बचाओ और इलाज से संबंधित तैयारियों की मांगी रिपोर्ट
2- स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति तैयार करेगी प्रोटोकॉल
लखनऊ: अभी कोरोना का खतरा टला भी नहीं है कि कोविड मरीजों में ब्लैक फंगस के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में चिंता की लहर दौड़ गई है। प्रदेश के मुखिया ने तुरंत इसका संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों को तत्काल इसकी रोकथाम इलाज और लाइन ऑफ ट्रीटमेंट से संबंधित कार्य योजना तैयार कर तत्काल रिपोर्ट मांगी है। जिससे बिना समय गवाएं इस बीमारी से निपटा जा सके।
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों में मिल रहे म्यूकर माइकोसिस ( ब्लैक फंगस) को लेकर काफी चिंता व्यक्त की जा रही है ।असल में कोरोना मरीजों में इम्यूनिटी बेहद कम हो जाने की दशा में उन पर अब ब्लैक फंगल इंफेक्शन ने भी हमला कर दिया है । प्रदेश के कानपुर लखनऊ मेरठ बनारस और गोरखपुर में इसके मरीज पाए गए हैं बीते चौबीस घंटों में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़े हैं ।जिसने स्वास्थ्य विभाग के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। आमतौर पर कोरोना वायरस से उबर चुके लोगों पर ब्लैक फंगस का हमला होता है लेकिन वाराणसी की एक 52 वर्षीय महिला जो कोरोना से पीड़ित है उन पर ब्लैक फंगस का आक्रमण हुआ है। इनका काला पड़ चुका आधा चेहरा ऑपरेशन कर निकाल दिया गया तब कहीं जाकर इस महिला की जान बचाई जा सकी है। बेहद भयानक रूप ले रहा यह ब्लैक फंगस भारत के लिए एक नई चुनौती के रूप में उभर रहा है।