Home देश कोरोना वैक्सीन लेने के बाद ही घूम सकेंगे गोवा, पर्यटन मंत्री का फैसला
कोरोना वैक्सीन लेने के बाद ही घूम सकेंगे गोवा, पर्यटन मंत्री का फैसला
Jun 10, 2021
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
गोवा के पर्यटन मंत्री (Goa Tourism Minister) मनोहर अजगांवकर ने गुरुवार को कहा कि पर्यटन को एक बार खोलना होगा लेकिन केवल उनके लिए जिन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराकें ले ली हो। पर्यटन मंत्री ने कहा, ‘मेरा व्यक्तिगत विचार है कि एक बार जब वैक्सीनेशन की दोनों खुराकें पूरी हो जाएंगी तभी लोगों को यहां प्रवेश की इजाजत होगी। हमें गोवा के साथ पर्यटकों को भी सुरक्षित रखना है।’ हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा इस मामले में किए गए फैसले के अनुसार ही मंत्रालय काम करेगा।
गोवा की अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन काफी महत्वपूर्ण है और इसका अहम स्थान है। इसलिए मंत्री ने कहा है कि गोवा के पर्यटन उद्योग को हमेशा के लिए बंद नहीं रख सकते, क्योंकि यह राज्य की अर्थव्यवस्था की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
गोवा सरकार ने 14 जून तक लॉकडाउन की घोषणा की है। बता दें कि प्रदेश मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भारतीय जनता पार्टी के सभी सासंदों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वॉर रूम स्थापित करने और 24 घंटे काम करने वाले कॉल सेंटर भी स्थापित करने के निर्देश दिए थे। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 159,811 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 2840 हो गया है। अभी राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6397 हो गई है जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 150574 तक पहुंच गई है।
आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से कम दर्ज हुआ है लेकिन मौतों का आंकड़ा 6 हजार से अधिक है। इसके अनुसार पिछले 24 घंटों में 94,052 नए मामले सामने आए और 6148 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 60 दिनों बाद कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 12 लाख से कम हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना वायरस की कुल 33,79,261 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,27,26 , 693 हो गया। भारत में अब तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,91,83,121 हो गया है और कुल मौतों की संख्या 3,59,676 हो गई है। अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,67,952 है।