थाना प्रभारी गुड़म्बा फरीद अहमद को मिली बड़ी कामयाबी

 

संवाददाता प्रदीप कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
राजधानी लखनऊ के गुड़म्बा थाना अंतर्गत लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर, डीसीपी रईस अख्तर, एडीसीपी उत्तरी आईपीएस प्राची सिंह व एसीपी गाजीपुर सुनील कुमार कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक गुड़म्बा फरीद अहमद को मिली सफलता हार जीत की बाजी लगाने वाले 8 लोगो को गुड़म्बा पुलिस ने धर दबोचा 8 अभियुक्तों के पास से 4950 रुपए , मलफड़ व नगद जामा तलाशी व ताश के पत्ते बरामद हुए प्रभारी निरीक्षक गुड़म्बा फरीद अहमद के  नेतृत्व में कार्य कर रही पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेश कुमार , उप प्रमोद कुमार भारती मय पालीगान मोबाइल् कांस्टेबल राजकुमार , कांस्टेबल अवनेश ने धर दबोचा। लगातार एडीसीपी उत्तरी आईपीएस प्राची सिंह व एसीपी गाजीपुर सुनील कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी गुड़म्बा लगातार अपराधियों पर कस रहे शिकंजा ।