05 अभियुक्त पांच अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार 


संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक :- 16.06.2021 को जनपद सीतापुर में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु एवम् वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा निरंतर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में थाना हरगांव, तंबौर, रामपुर मथुरा व सदरपुर पुलिस द्वारा भिन्न भिन्न स्थानों से कुल 05 अभियुक्तो को 05 अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। विवरण निम्न है-
1. थाना हरगांव द्वारा 02 अभियुक्त मय 2 अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार :- थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा मु0 अ0 सं0 349/21 धारा 147/148/307 भादवि में वांछित 02 अभियुक्तो .1 सालिकराम दीक्षित पुत्र संकटाप्रसाद 2.राममिलन पुत्र मेवाराम पांडेय नि0गण खेदरापुर थाना हरगांव सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। प्रत्येक के कब्जे से एक-एक अवैध तमंचा व कुल 08 जिंदा/खोखा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में मु0 अ0 सं0 350/21 व 351/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
2. थाना रामपुरमथुरा द्वारा 01 चोर अवैध तमंचे व माल सहित गिरफ्तार:- थाना रामपुरमथुरा पुलिस टीम द्वारा मु0 अ0 सं0 204/21 धारा 380 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त जीतू पुत्र गिरधारी नि0 बजेहरा मजरा जयरामपुर थाना रामपुरमथुरा को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी के एक जोड़ी पायल व 450/- रुपये के अतिरिक्त एक अवैध तमंचा व कारतूस 12 बोर भी बरामद किया गया। जिसके संबंध में मु0 अ0 सं0 220/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
3. थाना तंबौर द्वारा अवैध 01 तमंचे सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार:- तंबौर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सोनू पुत्र मथुरा नि0 डल्लापुरवा थाना तंबौर को एक अदद अवैध तमंचे व कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के संबंध में मु0 अ0 सं0 194/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया ।
4. थाना सदरपुर द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार :- मु0 अ0 सं0 133/21 धारा 147/148/149/308/323/506 भादवि में वांछित अभियुक्त रामधीरज पुत्र दुर्गविजय नि0 लोनियनपुरवा थाना सदरपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू बरामद किया गया। अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया ।