संवाददाता जितेंद्र
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर के तहसील महोली पोस्ट पिसावा में आज दिनांक 18 जून को ग्राम पंचायत दूलामऊ में प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ कोविड – 19 नियमों को दरकिनार करते हुए ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार बिना मास्क लगाए साशन प्रशासन के नियमों को ताक पर रखकर दिला दी सपथ जब जिम्मेदार ही नहीं सुधरेंगे तो आम जनता से जागरूकता की क्या उम्मीद की जाए सपथ ग्रहण समारोह में प्रधान राकेश कुमार , ग्राम पंचायत सदस्य नरेंद्र धनगर ,रामौतार ,नीतू ,रुचि , कमलेश ,निशा ,माया देवी ,परमाई लाल आदि तथा गांव के अवधेश धनगर ,कौशल ,सती प्रसाद ,रमेश ,राजेन्द्र प्रसाद ,पूर्व प्रधान रामचंद्र ,विश्वनाथ ,मुरारी ,गौरी शंकर ,किशोरी ,राम बक्श ,किरन ,बल्लू , लखपति ,बीरेंद्र ,आदित्य ,मुसाफिर ,जितेंद्र धनगर , शिशुपाल सफाई कर्मी और गांव के काफी गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे l