इमाम हुसैन की पैदाइश के मौके पर जश्न ए इमाम आली मक़ाम का आयोजन

IMG-20180425-WA0046
रीटा डेस्क:-रामप्रकाश राठौर
शाहाबाद:- इमाम हुसैन की पैदाइश के मौके   पर मोहल्ला खेड़ा बालाएकोट पर  खानकाहे वारसीया में बाबा करम शाह वारसी की जानिब से एक अज़ीमुश्शान जश्न ए इमाम आली मक़ाम का आयोजन किया गया ,इस जश्न की सदारत हकीम सय्यद मुनव्वर अली ने की,,
जबकि निज़ामत सुल्तान अख्तर एडवोकेट ने अंजाम दी ।
इस जश्न में पहले तक़रीर और बाद में मुशायरा का एहतिमाम किया गया।
हज़रीन से खिताब करते हुए बाबा राही शाह वारसी ने कहा —इमाम हुसैन ने कर्बला के मैदान में झूठे , गुमराह, जुआरी, शराबी, यज़ीद की बात मानने से साफ इन्कार कर दिया, यज़ीद चाहता था कि इमाम हुसैन उसको खलीफा मानले तो उसको पूरी दुनिया बादशाह और खलीफा मानलेगी ।।
जबकि हुसैन ने यज़ीद से कहा कि तू झूठा  , मक्कार है, तू न कभी अच्छा था, और न कभी अच्छा  होगा , झूठे , शराबी, मक्कार, धोकेबाज़, मजहबे इस्लाम  के रहबर और खलीफा नही हुआ करते ।
इमाम हुसैन ने कर्बला के मैदान में अपना सर कटाना तो गवारा कर किया, लेकिन झूठे यज़ीद की बात नही मानी ।
तक़रीर के बाद मुशायरा संपन्न हुआ। जो सुबह तक चला।