एसडीएम ने बुधवार को विकास कार्यो की हकीकत जानने पहुंचे पाली गांव

IMG-20180425-WA0057
रीटा डेस्क:- बी जी मिश्र
सवायजपुर/ हरदोई:- एसडीएम सर्वेश कुमार गुप्ता बुधवार को नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की हकीकत परखने के लिए पाली कस्बे में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए।जिससे नगर पंचायत कार्यालय में हड़कंप मच गया।  एसडीएम ने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अगर इसमें कोई कोताही पाई गई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पाली नगर पंचायत द्वारा पंतवारी मंदिर प्रांगण के अलावा पाली थाना प्रांगण व  बाजार स्थित जूनियर स्कूल तथा  प्राइमरी विद्यालय की इंटरलॉकिंग के साथ साथ उन्होंने पंतवारी मंदिर प्रांगण में इंटरलॉकिंग फर्श की ईट निकलवा कर गुणवत्ता की हकीकत रखी। उन्होंने कहा कि गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य पाए जाने पर जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की भी यह जिम्मेदारी है कि वह नगर में हो रहे विकास कार्यों पर नजर रखें, इसकी जानकारी करते रहें, कि हो रहे विकास कार्य मानक के अनुरूप हो रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि यह हर नागरिक का दायित्व भी है।औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब दोबारा अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों पर एफआईआर के साथ-साथ जुर्माना भी किया जाएगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, एक्सईएन अजय वर्मा, एई सुभाष चंद्र गुप्ता, अवर अभियंता वेदप्रकाश मिश्रा, ईओ अवनीश कुमार शुक्ला व वरिष्ठ लिपिक राकेश कुमार दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।