बाराबंकी :- भारी बारिश के बाद गांवों में घुसा सरयू का पानी, बचाव कार्य में जुटा प्रसाशन 

 

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
बाराबंकी में भारी बारिश के चलते सरयू नदी खतरे के निशान पर पहुंच गया है। नदी के किनारे बसे कई गांव इससे प्रभावित हैं। प्रदेश में मानसून के दस्तक देते ही हर साल की तरह इस साल भी जनपद बाराबंकी में सरयू नदी ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है। घाघरा सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है. इससे तटवर्ती गांवों के दो दर्जन से ज्यादा गांव प्रभावित हैं। गांवों के रास्तों पर पानी भरने से आवागमन बंद हो गया है. वहीं रामनगर तहसील अंतर्गत तपेसिपा कोरियनपुरवा में कटान होने से गांव में सरयू का पानी भर गया है। प्रशासन लगातार राहत बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के सनावां, कहारनपुरवा, टेपरा सहित करीब आधा दर्जन गांवों के सैकड़ो परिवारों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही बाढ़ खण्ड बाराबंकी द्वारा कटर और ठोकरों का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।