संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
भाजपा में शामिल होने के बाद सीतापुर प्रथम आगमन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया। भाजपा में शामिल होने के पश्चात जितिन प्रसाद का सीतापुर का पहला दौरा था। पार्टी कार्यालय पहुंचकर जितिन प्रसाद ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि देकर नमन किया। जितिन प्रसाद ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा यह मेरे लिए सौभाग्य का अवसर है।
कि जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यकर्ताओं से भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिला कार्यालय पहुंचने पर जिला अध्यक्ष ने उन्हें स्मृति चिन्ह व बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने राम दरबार का चित्र जितिन प्रसाद को भेंट किया ।पार्टी पदाधिकारी व विधायकों ने भी उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया ।जितिन प्रसाद ने कहा कि उन्होंने सोच समझकर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि देश सेवा की बात सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही करती है बाकी दल सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में अगर कोई राष्ट्रीय दल है तो वह भारतीय जनता पार्टी हैं। जितिन प्रसाद ने कहा कि पूरे देश की आस्था आज मोदी जी से जुड़ी है तथा देश के सामने मौजूद चुनौतियों का जिस साहस व दृढ़ता से उन्होंने सामना किया है।
पूरे विश्व में यह एक मिसाल है। प्रसाद ने कहा कि अगले 5 साल देश के लिए निर्णायक होंगे तथा मोदी मोदी जैसा नेतृत्व ही देश को आगे ले जाने में सक्षम है। उन्होंने कहा की यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि सामान्य कार्यकर्ता को भी उच्च पद प्राप्त हो सकता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीतापुर उनकी कर्मभूमि है जो उन्हें प्राणों से प्यारी है जनता की सेवा ही इनके जीवन का हमेशा से लक्ष्य रहा है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद से परिपूर्ण भारतीय जनता पार्टी जैसे संस्कारित दल में शामिल होकर राष्ट्र की सेवा में अपने योगदान को मैं धन्य समझूंगा । क्षेत्रीय दलों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल सिर्फ जातिवाद व अलगाव की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज अपने संस्कारों से भटक गई है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोनाकाल में प्रत्येक नागरिक की जीवन रक्षा व जीवन यापन की चिंता जिस बेहतर ढंग से की है वह पूरे देश में एक उदाहरण है । जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने इस अवसर पर कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी का कोई विकल्प देश में नहीं है। जितिन प्रसाद के शामिल होने से भाजपा को नई मजबूती मिली है। जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज हो चुका है जितिन प्रसाद के आने से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी जिले की सभी 9 सीटों पर अपना परचम फहराएगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जितिन प्रसाद के आने से उत्साहित हैं ।
इसके पश्चात पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद व जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर जिला कार्यालय में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर ने किया। इससे पूर्व जितिन प्रसाद का जिले की सीमा अटरिया बॉर्डर पर जिला महामंत्री रोहित सिंह ने स्वागत किया , नैमिष व कैप्टन मनोज पांडे चौक पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ज्ञान तिवारी , रामकृष्ण भार्गव , शशांक त्रिवेदी ,सुरेश राही , पूर्व विधायक राकेश सिंह , क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा , विश्राम सागर राठौर , राजेश्वर रस्तोगी , संजय मिश्रा , रोहित सिंह , राजेश शुक्ला , रमेश भार्गव , इंदू सिंह चौहान , नैमिष रतन तिवारी ,जया सिंह , राम नरेश मिश्रा , शिव कुमार गुप्ता , अजय विश्वकर्मा , विष्णु मौर्या , राजू अग्रवाल ,मंजू राजवंशी , डॉक्टर यू सी दीक्षित , डॉक्टर प्रदीप पांडे , जितेंद्र मेहरोत्रा , अनूप विश्वकर्मा , कंचन पांडे , सुनील मिश्रा , उदित बाजपेई , मृदुल मिश्रा , अभिषेक मिश्रा ,पंकज पांडे , तरुण शुक्ला , सचिन मिश्रा , शिवा गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।