संवाददाता अनुज शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
दिनांक 01.07.2021 को जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना महमूदाबाद व क्राइम ब्रांच पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के प्रयास व चोरी सहित कुल छः अभियोगो में वांछित 25,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त रंजीत पुत्र हरीप्रसाद निवासी शादीपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को नहर कालोनी बन्द गोदाम खन्डर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
अभियुक्त रंजीत उपरोक्त थाना महमूदाबाद के मु0 अ0 सं0 124/21 धारा 307/504/506 भादवि तथा मु0 अ0 सं0 205/21 धारा 323/307/504 भादवि सहित कुल छः प्रकरणों में वांछित था। अभियुक्त रंजीत उपरोक्त के कब्जे से मु0 अ0 सं0 205/21 उपरोक्त में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर भी बरामद किया गया है। अभियुक्त रंजीत लगभग चार माह से वांछित चल रहा था।
अभियुक्त एक अभ्यस्त अपराधी है एवम् इसके विरुद्ध करीब हत्या के प्रयास व चोरी जैसे लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000/- रू0 का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त अपने आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु चोरी जैसे अपराध कारित करता है। अभियुक्त के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
पंजीकृत अभियोग :- मु0 अ0 सं0 230/2021 धारा 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
अभियुक्त का नाम व पता :- रंजीत पुत्र हरीप्रसाद निवासी शादीपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
गिरफ्तार टीम थाना महमूदाबाद
1. उ0 नि0 एजाज अहमद
2. हे0 का0 रंजीत यादव
3. का0 प्रदीप कुमार
4. का0 सुनील कुमार
गिरफ्तार टीम थाना क्राइम ब्रांच
1. उ0 नि0 अजय रावत
2. का0 रवि वर्मा
3. का0 उमेश
4. का0 आनन्द
5. का0 सुमित राघव
6. का0 सोहन लाल
आपराधिक इतिहास
1. मु0 अ0 स0 185/2004 धारा 324/504 भादवि व 3(1)5 SC/ST ACT थाना महमूदाबाद सीतापुर
2. मु0 अ0 स0 124/21 धारा 307/504/506 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
3. मु0 अ0 स0 170/21 धारा 379 भादवि थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर
4. मु0 अ0 स0 205/21 धारा 323/504/307 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
5. मु0 अ0 स0 206/21 धारा 379 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
6. मु0 अ0 स0 207/21 धारा 504/506 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
7. मु0 अ0 स0 212/21 धारा 411/413/420 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
8. मु0 अ0 स0 135/21 धारा 379/411 भादवि थाना सदरपुर जनपद सीतापुर
9. मु0 अ0 स0 230/2021 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर